Type Here to Get Search Results !

Ratondhi ka ilaj | रतौंधी रोग से बचाव

Ratondhi ka ilaj | रतौंधी रोग से बचाव

Ratondhi ka ilaj | रतौंधी रोग से बचाव
Ratondhi ka ilaj

रतौंध अत्यधिक धूल और तीव्र धूप और दुषित पर्यावरण के कारण हो जाता है। इसमें रोगी को रात में बिल्कुल भी दिखाई देना बंद हो जाता है परंतु दिन में ठीक दिखाई देता है, तो चलिए अब जानते है रतौंधी को ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्खे और उपचार।

  1. सफेद प्याज का रस आँखो में डालने से रतौंधी ठीक हो जाएगी।  
  2. तुलसी के पत्तों का रस दिन में 3 से 4 बार आँखों में डालो इससे जल्दी रतौंधी ठीक होगी।
  3. हरे धनिये के रस को आँखों में डालने से भी रतौधी की बीमारी से राहत मिलेगी।
  4. देशी गाय का मूत्र आँखो में डालने से भी काफी ज्यादा लाभ होगा।
  5. आँखों में शुद्ध शहद को लगाने से भी रतौंधी में काफी अधिक लोभ पहुचेगा।
  6. गुलाब जल में शुद्ध रसौत फुली हुई फिटकरी तथा जरा सा सेंधा नमक डाल कर एक शीशी में रख लो और रोजाना आँखो में डालो।
  7. बथुए के पत्तों का रस आँखों में डालने से रतौंधी मे लाभ होगा।
  8. दूब का रस आँखों में डालने से बहुत अधिक लाभ मिलेगा।
  9. गुलाब जल में ताजे खीरे का रस और अनार का रस मिलाकर बूंद बूंद करकरे आँखों में डालों।
  10. करेले के पत्तों के रस में थोड़ा सा काली मिर्च पीसकर मिलाओ औऱ फिर आँखों के बाहर के हिस्सों पे लगाओ।
  11. रोजाना रात में आराम करने से पूर्व त्रिफला चूर्ण का सेवन अवश्य करो औऱ रात में भिगोये हुए त्रिफला के पानी को आँखो को जरूर धो।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad