Type Here to Get Search Results !

माइग्रेन के लक्षण और उपाय | migraine treatment in hindi at home

 migraine treatment in hindi at home

आधा सीसी मायग्रेन बहुत अधिक दर्द ज्यादातर दिन में ही होता है, यह अत्यधिक मानसिक श्रम पेट में वायु के बाने रहने से शरीर में धातु दोष होने से भी होता। यह पुरूषो की अपेक्षा स्त्रियों को अधिक होता है। 

आधा सीसी का रोग सिर के आधे हिस्से में होता है जिससे काफी तेज दर्द के साथ साथ बेचैनी भी रहती है, तो चलिये अब जानते है आधा सीसी मायग्रेन को ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्के। 

माइग्रेन के लक्षण और उपाय  migraine treatment in hindi at home
माइग्रेन के लक्षण और उपाय  migraine treatment in hindi at home

migraine treatment in hindi at home

  1. मेहंदी की पत्तियों को पीसकर माथे पर लेप लगाने से मायग्रेन के दर्द  से राहत मिलेगी।
  2. छोटी पिपलि का चूर्ण शहद के साथ चाटने से लाभ होगा।
  3. दर्द के समय दोने नथुनों में 1,1 बूंद शहद डालकर ऊपर की ओर खींचे।
  4. एक तोला नौसादर और तीन ग्राम कपूर दोनो को पीसकर माथे पर लेप लगाये।
  5. तुलसी की मंजरी का पाउडर बनाकर शहद के साथ चाटने से राहत मिलेगी।
  6. संतरे के छिलके का रस उस नथुने में डालों जिसमें आधा सिर दर्द नही कर रहा हो। यदि सिर के दाहिने भाग में दर्द हो तो बाये नथुने में डाले और बाये में दर्द हो तो दाहिने नथुने से डाले माइग्रने के दर्द से जल्द आराम मिलेगा।
  7. लौंग हींग और लहसुन इस तीनों का चूर्ण बनाकर तेल में पकाने से तथा तेल नाक के नथुनों में सुबह शाम डाले।
  8. दर्द के समय नाक में सरसों का तेल डालकर ऊपर की और खीचने से दर्द में आराम मिलेगा।
  9. देशी गाय का घी नाक के नथुनों पर डाले।
  10. तंबाकु के पत्ते और लौंग दोनों को मिलाकर पीसे और गरम करके सिर पर लेप लगाने से माइग्रेन से राहत मिलेगी।
  11. एक चुटकी नौसादार और आधा चम्मच अदरक का रस शहद में मिलाकर रोगी को चटाने से आराम मिलेगा।
  12. बबूल का गोंद और तुलसी की पत्ती और काली मिर्च इस सबको लेकर बराबर मात्रा में पिस पर माथे पर लेप लगाने से आराम मिलेगा।
  13. तरबूज के बीच की मिगी और लौंग और सौफ, और काली मिर्च औऱ बायबिडंग इन सबको बराबर मात्रा में लेकर पीस लो और इसके बाद गाय के दूध में मिलाकर पिए।
  14. त्रिफला और निंबू की छाल और हल्दी सबको बराबर मात्रा में लेकर काढ़ा बनाओ और रोगी को पिलाए।
  15. माइग्रेन और आधा सीसी दर्द में नारियल के पानी की कुछ बूंदे और नाक में उसे डालो इससे दर्द में काफी आराम मिलेगा।
  16. सुखा धनिया, आँवले के चूर्ण  और बेलपत्रा को गुलाब जल में मिलाकर लेप माथे पर लगाने से आराम मिलेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad