Type Here to Get Search Results !

गुहेरी का घरेलू इलाज | Aankh me Funsi ka Gharelu ilaj

गुहेरी का घरेलू इलाज | Aankh me Funsi ka Gharelu ilaj

गुहेरी का घरेलू इलाज | Aankh me Funsi ka Gharelu ilaj
Aankh me Funsi ka Gharelu ilaj

गुहेरी आँखों की पलकों के ऊपर कोने में फुन्सी निकल आने को गुहेरी कहाँ जाता है। यह एक गांठ की तरह होती है और हल्का हल्दा दर्द भी होता है, तो चलिए अब जानते है आँखो की पलकों में के ऊपर निकली हुई फुन्सी को घरेलू नुस्खों से कैसे ठीक किया जा सकता है।

  1. लौंग को पानी में घिसकर लगाने से गुहेरी बैठ जाएगी।
  2. इमली के बीजों को सिल पर घिसकर लगाने से गुहेरी में राहत मिलेगी।
  3. बकरी का दूध गुहेरी पर लगाने से राहत मिलेगी।
  4. रात में भिगोए हुए त्रिफला चुर्ण के पानी से आँखों को छप्पे मार मार कर धोए इससे फुन्सी ठीक हो जाएगी।
  5. गुलाब जल में छोटी हरड़ को घिसकर लेप करने से लाभ मिलेगा।
  6. रसौत घिसकर लगाने से काफी ज्यादा लाभ होगा।
  7. अनार का रस आँखों में डालने से भी लाभ पहुचेगा।
  8. गुलाब जल में थोड़ा सा फिटकरी का पानी मिलाकर जालने से भी गुहेरी ठीक हो जाएगी।
  9. गुलाब जल में रसौद औऱ फूलू हुई फिटकरी और सेंधा नमक और मिश्री को सराबर मात्रा में मिलाकर आखो में 1,1 बूंद डालो।
  10. छुआरे की गुठली को सिल पर घिसकर लगाने से राहत मिलेगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad