मोतियाबिंद की आयुर्वेदिक दवा | Motiyabind ka ilaaj
Motiyabind ka ilaaj |
मोतियाबिंद इस बीमारी में आँखों की पुतली पर सफेदी सी आ जाती है और रोगी की दृष्टि धुंधली सी पड़ जाती है। कोई भी चीज साफ दिखाई नही देती है। यह रोग ज्यादातर बुढ़ापे की अवस्था मे होते है, तो चलिए अब मोतियाबिंद की बीमारी को ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्खे और उपचार देखते है।
- सूखा धनियां व सौंफ और देशी शक्कर को समान मात्रा में मिलाकर पाउडर बनाओ और सुबह और शाम को इसका सेवन करो।
- रात में पानी में भिगोए हुए लहसुन की कुछ कलियों को सुबह उठकर खाओ और पानी पीओ इससे मोतियाबिंद ठीक हो जाएगा।
- सुबह और शाम को 1 गिलास गाजर के रस को पीन से मोतियाबिंद समाप्त हो जाता है।
- शुद्ध शहद आँखों में लगाने से मोतियाबिंद ठीक हो जाएगा।
- सफेद प्याज का रस और शहद 1 अनुपात 2 की मात्रा में गुलाब जल में मिलाओ और आँखों में डालने से मोतियाबिंद दूर हो जाएगा।
- अंकुरित गेहूँ और अंकुरित चना खाने से भी मोतियाबिंद से लाभ होगा।
👉please visit- 70 पेट दर्द के घरेलू उपाय-pet dard ke gharelu upay
👉please visit- शहद के फायदे- Honey benefits in hindi
👉please visit- High Blood Pressure ko turant kaise kam kare