Type Here to Get Search Results !

नाक से खून आने पर देसी इलाज | Naak se khoon aane ka Gharelu Upchar

Naak se khoon aane ka Gharelu Upchar

Naak se khoon aane ka Gharelu Upchar
Naak se khoon aane ka Gharelu Upchar

Naak se khoon aane ka Gharelu Upchar

नाक के रोग- नाम में चोट लग जाने से या फिर किसी भी प्रकार के संक्रामक रोग के कारण तथा सिर की गर्मी से अक्सर नाम से खून आने लने लगता है। यह बीमारी बच्चों में ज्यादा देखी जाती है, तो चलिए अब जानते है नाक के रोगो को ठीक करने के कुछ घरेलू उपचार।

  1. धनिये के पत्तों का रस या फिर प्याज का रस नाम में डालने से खून निकलना बंद हो जाएगा।
  2. सबसे पहले रोगी को सीधा लिटाकर ठंडे पानी से उसका सिर धोये इससे खून निकलना बंद हो जाएगा।
  3. दूध में केला मथकर खाने से काफी ज्यादा लाभा होता है।
  4. आंवला पीसकर घी में भूनों और नाक पर इसका लेप लगायों।
  5. नींबू के रस में थोड़ा आंवले का रस मिलाकर नाम में डालने से नकसीर बंद हो जाती है।
  6. रात में भिगोई हुई मुलतानी मिट्टी का लेप नाक पर लगाने से लकसीर बंद हो जाएगी।
  7. रोगी को छाछ और दही की लस्सी पिलाने से आराम मिलेगा।
  8. केले के पत्तों का रस नाम में डालने से तथा अनार के छिलकों का रस नाम में डालने से नकसीर बंद हो जाती है।
  9. हरे धनिया के पत्तों के रस में थोड़ा सा कपूर मिलाकर दो दो बूंद नाक में डालने से राहत मिलेगा।
  10. प्याज के रस को गर्म करके नाक में डालने से आराम मिलेगा।
  11. नाक के बाहर फिटकरी का लेप लागने से भी नकसीर फूटना बंद हो जाती है।
  12. आंवला और मुलहठी को समान मात्रा में मिलाकर उसका चूर्ण बनाओ फिर गाय के दूध के साथ सुबह औऱ शाम 1,1 चम्मच ग्रहण करो।




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad