Type Here to Get Search Results !

Payriya ki Dawa - पायरिया जड़ से खत्म कैसे करें

Payriya ki Dawa

Payriya ki Dawa
Payriya ki Dawa

पायरिया जड़ से खत्म कैसे करें

पायरिया रोग काफी ज्यादा हानिकारक होता है। रोजाना दाँतों की सफाई न होने और अन्न के कण दांतो में सड़न पैदा करने लग जाते है। मसुड़ों को जरा सा दबाने से या ब्रश करने पर या मंजन करने पर खून आने लगता है। 

यदि ध्यान न दिया जाए तो यह रोग काफी ज्यादा बढ़ सकता है जिसके कारण दाँत निकलवाने भी पड़ सकते है। तो चलिए अब जानते है पायरिया को ठीक करने के कुछ घरेलू उपचार।

  1. पीपल की ताजी दतून करने पर दाँत मजबूती से जम जाते है।
  2. सेंधा नमक और कालीमिर्च और तम्बाखू की पत्तियों को समान मात्रा में लेकर बारीक पावडर बनाओ और इस पाउडर को सरसो के तेल में मिलाकर मंजन करो।
  3. फिटकरी और खिला सुहागा और सेंधा नमक को बराबर मात्रा में लेकर बारीक चूर्ण बनाओ औऱ इसे मंजन की तरह प्रयोग में लो।
  4. कत्था, नीम की छाल, मालश्री की छाल, दो लौंग, सेंधा नमक इन सबी को बराबर की मात्रा में मिलाकर चूर्ण बनाओ और दाँतो में मंजन करो।
  5. नीम की कोमल पत्तियाँ, काला नमक, काली मिर्च, इन सभी का पाउडर बनाओ और रोजाना सुबह सेवन करो।
  6. जीरा, हरड़, सेंधा नमक, दालचीनी, सुपारी, अकरकरा, मौलश्री, शुद्ध कुचला इन सभी को समान मात्रा में लेकर किसी बंद बर्तन में जलाओ फिर बाद में महीन बारीक पावडर बना कर मंजन के रूप में प्रयोग करे।
  7. इलायची, खस के तेल, लौंग इन सभी को समान मात्रा में मिलाकर दाँतो पर मलने से पायरिया ठीक होगा।
  8. नीम की कोमल पत्तियाँ, काला नमक, कालीमिर्च इस सभी का पावडर बनाओ और रोजाना सुबह सेवन करो।
  9. ऑवला जलाकर उसमें थोड़ा सेंधा नमक मिलाकर सरसों के तेल मे रगड़ने से पायरिया दूर होता है।
  10. नीम की कोमल पत्तियोँ का काढ़ा बनाकर दिन में दो तीन बार कुल्ला करने से भी आराम मिलेगा। मेंहदी का काढ़ा बनाकर इसी तरह कुल्ला करो।
  11. लालदवा- पोटेशियम परमेंगनेट पानी में मिलाकर कुल्ला करने से मसुड़ो पर नीम का तेल लगाने से पीव कम होगा।
  12. मौलश्री की छाल को बारीक पीसकर चूर्ण बनाओ और सुबह और शाम को दाँतो पर मले।
इसे भी जरूर पढ़े- Tips for Beauty in Hindi

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad