Type Here to Get Search Results !

Muh ke Chale ka ilaj in Hindi - मुंह के छालों का घरेलू उपाय

 Muh ke Chale ka ilaj in Hindi

Muh ke Chale ka ilaj in Hindi
Muh ke Chale ka ilaj in Hindi

मुंह के छालों का घरेलू उपाय

मुँह के छाले प्रायः पेट की गड़बड़ी के कारण होते है। ज्यादा गर्म गर्म चीजो को खाने से, आमाशय की गड़बड़ी, रक्तत की अशुद्धि आदि से भी छाले होते है। यह छाले कभी जीभ की नोक पर तो कभी पूरी जीभ पर निकलते है। 

छालों के कारण मुँह में बार बार पानी आने लगता है इन छालों में जलन और दर्द भी होता है। होठों पर भी छाले आने लग जाते है। तो चलिए अब जानते है छालो को ठीक करने के कुछ घरेलू उपाय।

  1. गुड़ चूसने से छाले ठीक हो जाएगे।
  2. तुलसी के पत्तों का रस जीभ और दाँतों पर लगाओ छाले ठीक हो जाएगे।
  3. गूलर का दूध छालों पर लगाओ।
  4. नीम का गोंद चूसने से छाले तुरंत ठीक होगे।
  5. भोजन के बाद सौंफ पिसी हुई पानी में डाल कर कुल्ला करो आराम मिलेगा।
  6. दो मुलहठी के काढ़े का गरारा करने पर भी छाले कम हो जाएगे, इस काढ़े में थोड़ा सा शहद भी मिला सकते है।
  7. दो चम्मच हल्दी का चूर्ण पानी में उबालकर उससे कुल्ला करो।
  8. गाय के दूध में एक चम्मच घी डालकर पीओ।
  9. जामुन के मुलायम पत्तों या फिर बेर के पत्तों का काढ़ा बनाकर उसका कुल्ला करो।
  10. हरे पुदीने को पानी में उबालो औऱ उबले हुए पानी से कुल्ला करो।
  11. कच्चे करेले का रस निकालकर पानी में मिलाए और उससे कुल्ला करे।
  12. मेथी के दानों का पानी उबाले और उस पानी से गरारा करे।
  13. हरी दूब का काढ़ा बनाकर कुल्ला करो।
  14. मेहंदी की पत्तियों को चबाने से छाले ठीक होगे।
  15. गाय के घी में कपूर डालकर गर्म करो और ठंडा होने पर जीभ पर लगाओ छाले ठीक करने का सबसे असरदार नुस्खा यही है।
  16. लाल दवा जीभ पर लगाने से लार निकलने देना इससे मुंह के छाले ठीक होगे।

इसे भी जरूर पढ़े- Tips for Beauty in Hindi
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad