Type Here to Get Search Results !

Gurde ki Pathri ka ilaj - पथरी की आयुर्वेदिक दवा

Gurde ki Pathri ka ilaj

Gurde ki Pathri ka ilaj
Gurde ki Pathri ka ilaj

Gurde ki Pathri ka ilaj

गुर्दे की पथरी जिन लोगों को मूत्र में कैल्शियम अधिक मात्रा में बनता है उनको पथरी जल्दी होती है। य़ह अलग अलग प्रकार की छोटी छोटी क्षारीय तत्वो की होती है। जो किन्ही कारणों से मुत्राशय और मुत्रनली से नही निकल पाती और धीरे धीरे जमा होने लगती है जो पथरी का रूप धारण कर लेती है। 

पथरी होने के बाद जब वक्ति मुत्र त्याग करता है तब उसे दर्द का अनुभव सा होता है। ऐसे मुत्र धीरे धीरे तथा रूक रूक कर बाहर आती है, तो चलिए अब जानते है गुर्दे की पथरी को ठीक करने के कुछ घरेलू उपचार और नुस्के।

  1. चुकंदर को बारीक टुकड़ों में काटकर पानी में उबालो और वह पानी हल्का सा गुनगुना होने के पर पीलो तथा भोजन के साथ खीरा जरुर खाओ।
  2. जीरे के पाउडर को शहद के साथ लेने पर पथरी घुलकर पेशाब के साथ बाहर निकर जाती है।
  3. सफेद प्याज को कुटकर कपड़े से उसका रस निकालों और सुबह खाली पेट पीओ। इससे पथरी जल्दी टूट टूट कर समाप्त हो जाएगी।
  4. सूखे हुए आँवले का पाउडर बनाओ और उसे सुबह खाली पेट मुली पर लगाकर चबाचबाकर खाओ।
  5. सुबह खाली पेट कच्ची गाजर चबा चबाकर खाने से पथरी काफी हद तक ठीक होती है।
  6. इलायची और पिपल और शीलाजीत इस तीनों को समान मात्र में चूर्ण बना लो और इसमें मिश्री मिलाकर 1 चम्मच चूर्ण सुबह और शाम को सादे पानी में घोल कर पीओ।
  7. अखरोट के छिलकों के साथ पाउडर बना लो और 1 1 चम्मच सुबह और शाम पानी के साथ लो।
  8. केले का तने का रस पथरी और कान दर्द और अधिक पेशाब को नियंत्रित करता है।
  9. मूली के बीजों का चूर्ण 1 चम्मच शहद में मिलाकर चाटो।
  10. गाजर चुकंदर और ककड़ी खीरा इस सभी का रस निलालकर उसमे हल्का सा सेंधा नमक मिला कर रोज पीओ पथरी ठीक हो जाएगी।
  11. दो चम्मच करेले के रस में सेंधा नमक और शहद मिलाकर चाटो।
  12. 1 तोला मेहंदी के रहे पत्तो को ढेड़ लिटर पानी में उबालो और जब पानी थोड़ा सा रह जाए तो छान कर पीओ।
  13. बथुआ के साग को अच्छी तरह से धोकर पानी में उबालो और यह उबाला हुआ पानी कपड़े से छान लो और उसमें कालीमिर्च, जरा सा सेंधा नमक और जीरा डालकर दिन में कई बार पिओ कुछ ही हफ्तो में लाभ जरुर मिलेगा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad