Type Here to Get Search Results !

sir dard ke gharelu upay | सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण

 sir dard ke gharelu upay

पेट की खराबी बदहजमी या पेट में गैस बनने से सिरदर्द हो जाता है, दर्द के कारण नींद भी नही आती तथा सिर फटता हुआ सा महसूस होने लग जाता है। सिर दर्द में कई बार उल्टीयां भी होने लग जाती है। ऐसी स्थिति में रोगी कुछ भी काम नहीं कर सकता। तो चलिए अब जानते है इसके कुछ घरेलू उपाय।

सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण, sir dard ke gharelu upay
 सिर दर्द और आँखों में दर्द के कारण | sir dard ke gharelu upay

sir dard ke gharelu upay

  1. चंदन को घिसकर और उसमें कपूर मिलाकर माथे पर लेप लगाने से लाभ होगा।
  2. बेल पत्ते का रस माथे पर लगाने से सिर दर्द दूर हो जाएगा।
  3. लौकी का गुदा बारीक मसलकर माथे पर लगाने से लाभ होगा।
  4. सिर पर अमृतधारा लगए और 4 से 5 बूंद बताशे में डालकर सेवन करे।
  5. छुआरे की गुठली को पानी में घिसकर और थोड़ी दालचीनी का पावडर मिलाकर माथे पर लेप लगाने से अराम मिलेगा।
  6. तुलसी से पत्तों के रस में जरा सी सौंठ मिलाकर माथें पर लेप लगाने से राहत मिलेगा।
  7. हरी धनिया पीसकर माथे पर लगाने से भी आराम मिलेगा।
  8. 4 से 5 लौंग पीसकर और थोड़ा सा उसे गर्म करके माथे पर लगाने से सिर दर्द कम हो जाएगा।
  9. दालचीनी का तेल माथे पर लगाने से आराम मिलेगा।
  10. आँवला और हल्दी और हरड़ और बहेड़ा इस सभी को थो़ड़ी थोड़ी मात्रा में लेकर काढ़ा बनाओ और मिश्री मिलकरा पीने से लाभ मिलेगा।
  11. साबूत धनिये और मिश्री का काढ़ा बनाकर पीने से भी सिर दर्द में लाभ होता है।
  12. लौग और पिपल दोनो को पानी में पीसकर दोनों नथुनों में 1 बूंद डाले।
  13. तुलसी की पत्ती और मिश्री और काली मिर्च इस सबको बराबर मात्रा में लेकर थोड़ा सा अदरक मिलाकर काढ़ा बनाए और सुबह खाली पेट पीने से सिर दर्द में तुरंत राहत मिलेगी।
  14. गैस के कारण सिरदर्द होने पर गर्म पानी में नींबू निचोड़कर पीये।
  15. दो चम्मच त्रिफला चूर्ण और थोड़ी सी मिश्री मिलाकर भोजन में पूर्व खाने से सिरदर्द में राहत मिलेगा।
  16. नींबू के रस के दो बूंदे कान में डालने से सिरदर्द में आराम मिलेगा।
  17. कच्चा नारियल औऱ मिश्री बराबर मात्रा में मिलाकर भोजन से पूर्व खाने से  सिरदर्द से लाभ होगा।
  18. कूट और एरंड की जड़ पीसकर पानी में मिलाये और सिर पर लेप करने से लाभ मिलेगा।

👉please visit- 70 पेट दर्द के घरेलू उपाय-pet dard ke gharelu upay


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad