Type Here to Get Search Results !

{TOP 50+} Physics Questions For SSC CGL in Hindi



{TOP 50+} Physics Questions For SSC CGL in Hindi


Physics Questions For SSC CGL in Hindi
Physics Questions For SSC CGL in Hindi


प्रश्न-1-  वह थर्मामीटर जो 2000 C मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है ?


A- गैस थर्मामीटर

B- पारे का थर्मामीटर

C- पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर

D- वाष्प दबाव थर्मामीटर


उत्तर- पूर्ण विकिरण पाइरोमीटक


उत्तर व्याख्या- 


पूर्ण विकिरण पाइरोमीटर द्वारा अत्यधिक उच्च तापमान का मापन किया जाता है। ये मुख्यतः  गतिशील वस्तुओं तथा उन सतहों के मापन हेतु प्रयुक्त होते है, जिन तक पहुचना अथवा उन्हें स्पर्श करना संभव न हो। इसमें ऊष्मीय विकिरण के मापन द्वारा तापमान का मापन किया जाता है।



प्रश्न-2- पाइरहिलियोमीटर का प्रयोग निम्न मे से किसे नापने के लिए किया जाता है?


A- सन स्पॉट को

B- सोलर रेडिएशन को

C- हवा ताप को

D- पौधों के ताप को


उत्तर- सोलर रेडिएशन को


उत्तर व्याख्या- 


सौर विकिरण को नापने के  लिए मुख्यतः दो प्रकार के उपकरण प्रयोग में लाए जाते है। प्रथम- पाइरैनोमीटर द्वितीय- पाइरहिलियोमीटर



प्रश्न-3- मैनामीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है?


A- वायुदाब

B- गैसों का दाब

C- द्रवों का धनत्व

D- सहत पर तेल का दबान


उत्तर- गैसों का दाब


उत्तर व्याख्या- 


मैनोमीटर नामक यंत्र गैसों का दाब मापा जाता है



प्रश्न-4- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है?


A- ओडोमीटर – वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी मापने का यंत्र

B- ओन्डोमीटर – विधुत-चुम्बकीय तरंगों की आवृत्ति मापने का यंत्र

C- ऑडियोमीटर – ध्वनि-तीव्रता मापक युक्ति

D- एमीटर- विधुत-शक्ति मापक यंत्र


उत्तर- एमीटर – विधुत-शक्ति मापक यंत्र


उत्तर व्याख्या-



एमीटर विधुत धारा के मापन के लिए प्रयुक्त उपकरण होता है न कि विधुत शक्ति के मापन के लिए अतः विकल्प d सुमेलित नहीं है



प्रश्न-5- वायुमण्डलीय दाब को मापने में यंत्र का उपयोग किया जाता है?


A- हाइड्रोमीटर

B- बैरोमीटर

C- मैनोमीटर

D- हाइग्रोमीटर


उत्तर- बैरोमीटर


उत्तर व्याख्या- 


वायुमण्डलीय दाब को मापने के लिए बैरोमीटर का उपयोग करते हैं। बैरोमीटर में पारे का अचानक नीचे आ जाना तूफानी मौसम का संकेत होतो है।



प्रश्न-6- दूध का आपेक्षिक धनत्व ज्ञात किया जा सकता है?


A- हाइड्रोमीटर से

B- ब्यूटिरोमीटर से

C- लैक्टोमीटर से

D- थर्मामीटर से


उत्तर- लैक्टोमीटर से


उत्तर व्याख्या- 


दूध का आपेक्षित घनत्व या दूध की शुद्धता का मापन लैक्टोमीटर की सहायता से किया जाता है। ब्यूटिरोमीटर दूध या दुग्ध उत्पादों मे वसा की मात्रा को मापने का उपकरण है।



प्रश्न-7- दूध के घनत्व को किसके द्वारा मापा जाता है?


A- लैक्टोमीटर

B- हाइड्रोमीटर

C- बैरोमीटर

D- हाइड्रोमीटर


उत्तर- लैक्टोमीटर



प्रश्न-8- वायुमण्डल की सापेक्ष आर्द्रता नापी जाती है?


A- हाइड्रोमीटर से

B- हाइग्रोमीटर से

C- लैक्टोमीटर से

D- पोटेन्शियोमीटर से


उत्तर- हाइग्रोमीटर से


उत्तर व्याख्या- 


हाइग्रोमीटर वह उपकरण है जिसकी सहायता से वायुमण्डल की सापेक्षिक आर्द्रता की माप की जाती है। लैक्टोमीटर से  दूध की शुद्धता, हाइड्रोमीटर से द्रव जल का घनत्व तथा पोटेन्शियोमीटर से विभवान्तर का मापन करते हैं।



प्रश्न-9- हवा में आर्द्रता को नापने के लिए कौन सा उपकरण प्रयोग मे लाया जाता है?


A- हाइड्रोमीटर

B- हाइग्रोमीटर

C- स्पेक्ट्रोमीटर

D- यूडियोमीटर


उत्तर- हाइग्रोमीटर


उत्तर व्याख्या- 


हवा की आर्द्रता को नापने के लिए हाइग्रोमीटर प्रयुक्त होता है है। स्पेक्ट्रोमीटर एक ऐसा यंत्र है जो विधुत चुंबकीय स्पेक्ट्रम मे एक विशिष्ट भाग के सापेक्ष प्रकाश के गुणों का मापन करता है। यूडियोमीटर एक प्रयोगशाला उपकरण है जो किसी भौतिक या रासायनिक परिवर्तन के फलस्वरूप किसी गैसीय मिश्रण के आयतन में होने वाले परिवर्तन को मापता है।



प्रश्न-10- वायु की आर्द्रता मापने के लिए कौन सा यंत्र प्रयोग में लाया जाता है?


A- हाइग्रोमीटर

B- हाइड्रोमीटर

C- मैनोमीटर

D- ओडोमीटर


उत्तर- हाइग्रोमीटर



प्रश्न-11- आर्द्रता को मानांकित करने का उपकरण निम्न में से कौन सा है?


A- थर्मोस्टेट

B- पाइरोमीटर

C- हिप्सोमीटर

D- हाइग्रोमीटर


उत्तर- हाइग्रोमीटर


उत्तर व्याख्या- 


आर्द्रता को मानांकित करने का उपकरण हाइग्रोमीटर है। पाइरोमीटर उच्च ताप तथा हिप्सोमीटर ऊंचाई मापने का यंत्र है। थर्मोस्टेट (ऊष्मातापी) किसी यंत्र के तापमान को नियमित बनाए रखने का एक उपकरण है।



प्रश्न-12- प्रकाश की तीव्रता किससे मापी जाती है?


A- लक्समीटर

B- कैरेटोमीटर

C- स्फिग्नोमैनोमीटर

D- स्टेथोस्कोप


उत्तर- लक्समीटर


उत्तर व्याख्या- 


स्टेथोस्कोप की सहायता से ह्रदय की धड़कन सुनते है। स्फिग्नोमैनोमीटर से रक्त चाप मापते है। कैरेटोमीटर की सहायता से सोने की शुद्धता का पता चलता है। लक्समीटर का उपयोग प्रकाश की तीव्रता के लिए किया जाता है।



प्रश्न-13- निम्नलिखित में से किसे 1500 सेल्सियस से अधिक ताप मापन हेतु प्रयोग मे लाया जा सकता है?


A- चिकित्सीय थर्मामीटर

B- तापवैधुत युग्म थर्मामीटर

C- प्लेटिनम प्रतिरोध थर्मानीटर

D- पायरोमीटर


उत्तर- पायरोमीटर


उत्तर व्याख्या- 


1500 सेल्सियस से अधिक ताप मापन हेतु पायरोमीटर प्रयोग में लाया जाता है।



प्रश्न-14- प्रकाश की तीव्रता नापने के लिए जिस उपकरण का उपयोग किया जाता है, उसे कहते है?


A- एनीमोमीटर

B- कोलोरीमीटर

C- लक्समीटर

D- अल्टीमीटर


उत्तर- लक्समीटर


उत्तर व्याख्या- 


प्रकाश की तीव्रता मापने का उपकरण लक्समीटर है जबकि कोलोरीमीटर एक प्रकाश-सुग्राही उपकरण है जो किसी पदार्थ द्वारा अवशोषित किए जाने वाले रंग को मापता है।


प्रश्न-15- राडार उपयोग में आता है?


A- प्रकाश तरंगों द्वारा वस्तुओं का पता लगाने में

B- ध्वनि तरंगो को परावर्तित कर वस्तुओं का पता लगाने में

C- रेडियो तरंगो द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में

D- वर्षा करने वाले बादलों का पीछा करने में


उत्तर- रेडियो तरंगों द्वारा वस्तुओं की स्थिति ज्ञात करने में


उत्तर व्याख्या- 


रडार ( RADAR ) शब्द मूलतः एक संक्षिप्त रूप है जिसका पूर्ण रूप है Radio Detection and Ranging यह वस्तुओं का पता लगाने वाली एक प्रणाली है जो सूक्ष्म तरंगों का उपयोग करती है। इसके द्वारा रेडियो तरंगों के माध्यम से दूर की वस्तुओं की स्थिति, ऊंचाई, दिशा या गति ज्ञात की जाती है।



प्रश्न-16- निम्न में कौन सी राशि रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है?


A- हिमनदी की चाल

B- जनसंख्या वृद्धि

C- भूकम्प की तीव्रता

D- पृथ्वी के अंदर का तापमान


उत्तर- भूकम्प की तीव्रता


उत्तर व्याख्या- 


रिक्टर स्केल, भूकम्प की तीव्रता को मापने का एक पैमाना है। यह एक लागरिथमिक स्केल है, जिसमें एक से नौ तक बराबर बंटा पैमाना होता है। रिक्टर स्केल में प्रत्येक आगे की संख्या अपने ठीक पीछे वाली संख्या के 10 गुने परिमाण को बताती है।



प्रश्न-17- निम्नलिखित में भूकम्पमापी यंत्र कौन सा है?


A- क्रैस्कोग्राफ

B- सीस्मोग्राफ

C- गीगर काउन्टर

D- रेनगेज


उत्तर- सिस्मोग्राफ


उत्तर व्याख्या- 


सीस्मोग्राफ भूकम्पीय तीव्रता को मापने वाला यंत्र है। कैस्कोग्राफ, पौधो में वृद्धि मापने का एक यंत्र है, जिसका आविष्कार भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस ने 1900 ई. में किया था। रेनगेज वर्षामापी यंत्र है। गीगर काउंटर एक प्रकार का कण अनुवेदक है जो आयनित विकिरण को मापता है।



प्रश्न-18- सीस्मोग्राफ क्या रिकार्ड करता है?


A- भूचाल

B- ह्रदय की धड़कन

C- वायुमंडल का दबाव

D- कोई नही


उत्तर- भूचाल



प्रश्न-19- फेथोमीटर का उपयोग किसे नापने में किया जाता है?


A-    भूकंम्प
B-     वर्षा
C-     समुद्र की गहराई
D-    ध्वनि तीव्रता


उत्तर-समुद्र की गहराई

उत्तर व्याख्या – 

फेथोमीटर नामम यंत्र से समुद्र की गहराई मापते है। बैरोमीटर से वायुमण्डलीय दाब, हाइग्रोमीटर से वायुमण्डलीय आर्द्रता तथा अल्टीमीटर से समुद्र तल से विमानों की ऊंचाई मापी जाती है।


प्रश्न-20- सुमेल कीजिए?


A-   एनिमोमीटर – भूकंप
B-    सीस्मोग्राफ – वायुमण्डलीय दाब
C-    बैरोग्राफ – वायु वेग
D-   हाइग्रोमीटर – आर्द्रता


उत्तर- ऐनिमोमीटर – वायु वेग, सीस्मोग्राफ – भूकंप, बैरोग्राफ – वायुमण्डलीय दाब, हाईग्रोमीटर – आर्द्रता

उत्तर व्याख्या- 

सीस्मोमीटर नामक येत्र से भूकंप तरंगो की तीव्रता मापी जाती है। कार्ब्युरेटर के द्वारा इंजन में हवा को पेट्रोल वाष्प के साथ आवेशित किया जाता है। कार्डियोग्राम नामक यंत्र का उपयोग ह्रदय की धड़कनों को चित्रित करने में किया जाता है। मैनोमीटर दाब का मापक यंत्र है।


प्रश्न-21- किसके मापन में फोनोमीटर के उपयोग किया जाता है?


A-   प्रकाशौ में चमकीलेपन की क्षमता
B-    अत्यधिक उच्चताप
C-    विधुत चुंबकीय तरंग की आवृत्ति
D-   वायुमंडलीय आर्द्रता


उत्तर- फोनोमीटर, का प्रयोग ध्वनी की तीव्रता एवं स्पंदन आवृत्ति के मापन में होता है।


प्रश्न-22- झूठ का पता लगाने वाला यंत्र किस नाम से जाना जाता है?


A-   पोलीग्राफ
B-    पाइरोमीटर
C-    गाइरोस्कोप
D-   काइमोग्राफ
               

उत्तर- पोलीग्राफ – झूठ का पता लगाने वाला यंत्र है, पाइरोमीटर – उच्चताप मापने का यंत्र है, गाइरोस्कोप – घूमती हुई वस्तुओं की गति नापने का यंत्र है, काइमोग्राफ – शरीर की क्रियाओं को ग्राफ द्वारा निरूपित करने वाला यंत्र ( जैसे रक्तचाप, ह्रदय की धड़कन आदि )    



प्रश्न-23- साधारण यंत्र किसी व्यक्ति की सहायता करता है?


A-   कम काम करने में।
B-    कम बल का प्रयोग करके भी उतनी ही यात्रा में काम करने में।
C-    उतनी ही कम मात्रा में काम धीरे- धीरे करने में।
D-   उतनी ही मात्रा में काम अधिक तेजी से करने में।


उत्तर- कम बल का प्रयोग करके भी उतनी ही मात्रा में काम करने में।

उत्तर व्याख्या- 

साधारण यंत्र किसी व्यक्ति द्वारा कम बल प्रयोग करके भी उतनी ही मात्रा में काम करने में सहायता करते हैं।


प्रश्न-24- एक व्यक्ति एक संवेदनशील तराजू पर खड़ा है। यदि वह गहरी सांस अंदर लेता है तो तराजू की रीडिंग-?


A-   बढ़ेंगी
B-    घटेगी
C-    रीडिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
D-   वह बढ़ेगी या घटेगी यह वायुमंडलीय दबाव पर निर्भर करेगा


उत्तर- रीडिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

उत्तर व्याख्या- 

व्यक्ति के गहरी सांस लेने पर तराजू की रीडिंग का घटना या बढ़ना अंदर ली गई वायु की मात्रा के सापेक्ष व्यक्ति की छाती के विस्तार पर निर्भर करेगा।


प्रश्न-25- वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है?


A-   अपकेन्द्रण
B-    अपोहन
C-    उत्क्रम परासरण
D-   विसरण


उत्तर- अपकेन्द्रण

उत्तर व्याख्या- 

वह प्रतिक्रिया बल जो परिमाण में अभिकेन्द्रीय बल के बराबर होता है परन्तु जिसकी दिशा  अभिकेन्द्रीय बल के विपरीत (अर्थात केन्द्र से  बाहर की ओर) होती है, अपकेन्द्रीय बल कहलाता है। कपड़ा साफ करने की मशीन, दूध से मक्खन निकालने की मशीन आदि अपकेन्द्रीय बल के सिद्धांत पर कार्य करते है।


प्रश्न-26- प्रक्षालन मशीन की कार्य प्रणाली का सिद्धांत क्या है?


A-    अपकेन्द्रीकरण।
B-     अपोहन।
C-     प्रतिक्रम परासरण।
D-    विसरण।


उत्तर- प्रक्षालन मशीन की कार्य प्रणाली अपकेंद्रीकरण पर आधारित है।



प्रश्न-27- निम्नलिखित में से कौन सी राशि सदिश नहीं है?


A-    विस्थापन
B-     वेग
C-     बल
D-    आयतन


उत्तर- आयतन

उत्तर व्याख्या- 

वे राशियां जिनको व्यक्त करने के लिए दिशा एवं परिमाण दोनों की आवश्यकता होती है, सदिश राशियां कहलाती है। जिन राशियों को व्यक्त करने के लिए केवल परिमाण की आवश्यकता होती है दिशा की नही, उन्हे अदिश राशियां कहते हैं। अतः बल, वेग, विस्थापन, त्वरण, संवेग, आवेग आदि सदिश राशियां हैं जबकि आयतन अदिश राशि है।


प्रश्न-28- निम्नलिखित में से कौन सी सदिश राशि है?


A-   समय
B-    चाल
C-    विस्थापन
D-   दूरी
    

उत्तर- विस्थापन


उत्तर व्याख्या- 

वह भौतिक राशि जिसमें परिमाण और दिशा दोनों ही होते है, सदिश राशि कहलाती है। जैसे संवेग, बल, त्वरण, विस्थापन आदि। किसी वस्तु द्वारा निश्चित दिशा में चली दूरी विस्थापन कहलाती है। विस्थापन एक सदिश राशि है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad