Type Here to Get Search Results !

Politician Kaise Bane | नेता कैसे बने


politician Kaise Bane पॉलिटिशियन कैसे बने?


1- पॉलिटिशियन कैसे बने?


मित्रों आप भी अगर नेता बनने का सपना देख रहे है, और आप सोच रहे है कि हम भी काश नेता बन पाते तो आज आपको पॉलिटिशियन कैसे बने इसकी पूरी जानकारी आपको हम आज अपने इस आर्टिकल में देने जा रहे है, 

मित्रों नेता बनना बहुत ही आसान है, यदि आप यह सोचते है कि नेता बनने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है तो आपका यह सोचना गलत है जी हाँ पॉलिटिशियन बनने के लिए किसी भी प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नहीं होती।


Politician Kaise Bane

politician Kaise bane



2- कैसे बने एक अच्छा पॉलिटिशियन


मित्रों एक अच्छा पॉलिटिशियन बनने के लिए आपके अंदर क्या योग्यता होनी चाहिए सबसे पहले हम इस पर विचार करेगे, 


मित्रो पॉलिटिशियन बनने के लिए आपके अंदर दिलो दिमाग में सिर्फ एक नेता बनने का सपना होना चाहिए,


एक बेहतरीन नेता आप तभी बन पाएंगे जब आपने अंदर नेता बनने का जनून होगा, 


पॉलिटिशियन बनने के लिए आपका कोई पॉलिटिशियन बैकग्राउंड होना आवश्यक नही है,


यदि आपके परिवार में कोई नेता है तो आपको नेता बनने में आसानी होगी 


परन्तु यदि आप ऐसे खानदान से नही है जिसका आगे पीछे किसी भी प्रकार का पॉलिटिशियन से लेना देना नही तो आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी।


तो चलिए जानते है कि ऐसी कौन कौन सी टिप्स है जो आपको आसानी से पॉलिटिशियन बना सकती है.....


3- पॉलिटिशियन मे होना पढ़ेगा ईमानदार


पॉलिटिशियन बनने के लिए सबसे पहले ईमानदारी का होना आवश्यक है। 

आपको लोगो के दिलो में जगह बनानी पड़ेगी, आज के समय में आम जनता नेताओं द्वारा हो रहे घोटाले, भ्रष्टाचार, झूठ फरेब और दादागिरी के वजह से उन पर विश्वास नही करती है,


हमने ज्यादातर देखा ही होगा हमारे आस पास अक्सर लोग बाते करते है कि वो नेता ऐसा है ये नेता ऐसा है और पॉलिटिक्स की दुनिया तो खराब समझते है, 

ऐसा क्यो क्योकि आज के समय में ज्यादातर नेताओं ने जनता का विश्वास तोड़ा है,


तो सबसे पहले आपको जनता के दिल में अपने लिए विश्वास कायम करना होगा पॉलिटिशियन बनने की पहली सीढ़ी यही है।


4- युवा व किशोरावस्था में ही राजनीति को जोनें


मित्रों बालपन से ही बच्चे के अंदर नेता बनने की चाह होती है तो वो अपने आप ही दिखनी शुरू हो जाती है,


आपको बचपन से ही बच्चे की रूचि को समझना होगा, 

ऐसा बच्चा जो राजनीति में अपना भविष्य बनाने का सपना देखता हो उसे युवा अवस्था में परिवार के लोगो को समझना चाहिए।


जब बालक 10वीं कक्षा तक पहुच जाए तो टीवी समाचार न्यूज के जरिए समझने का प्रयास करना जरूर करना चाहए।


यदि बच्चा समाचार देखने में रूचि दिखाए व देश दुनिया की अत्यधिक जानकारी रखे और सरकारी काम काज में दिलचस्पी दिखाए तो इससे जाहिर होता है


यदि वह भारत में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखता है, पॉलिटिक्स से लेकर भारत की economics तक की खबर रखे व देश दुनिया को जानने का प्रयास करे 

ऐसी सभी गतिविधियों से मालूम पढ़ता है कि ये बच्चा भविष्य में पॉलिटिशियन के पथ पर एक अच्छा करियर बना सकता है।


आपको ऐसे बच्चो को परखना होगा यदि वे पॉलिटिशियन की लाइन में काफी दिलचस्पी दिखा रहे तो उन्हे बताए कि आप एक नेता बन सकते है।


यदि आप चुनाव लड़ना चाहते है तो आपकी उम्र 25 से कम नही होनी चाहिए, आप भारत के नागरिक होने चाहिए,  


5- आत्मविश्वास बढ़ाओं पॉलिटिशियन बनने के लिए


मित्रों आम्तविश्वास होनो बहुत ही आवश्यक है, यदि आप पॉलिटिक्स की दुनिया में आने का सपना देखते है, और आपके अंदर कॉन्फिडेंस नाप की चीज ही नहीं है,


तो आपका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म क्योंकि राजनीति के लाइन में आने के लिए आपके अंदर जबरदस्त आत्मविश्वास भरा होना चाहिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण हैं,


यदि आपके अंदर आत्मविश्वस की कमी है तो आपको इसे बदलना पढ़ेगा, 

क्योंकि पॉलिटिशियन बनने के लिए फुल कॉन्फिडेंस आपके अंदर होगा तभी ना आप जनता का विश्वास जीत पाओगे।


6- सारी राजनीतिक पार्टियों के बारे में जानकारी ले


मित्रों यदि आप Politician की लाइन जाने की दिलचस्पी रखते है, तो आपको राजनीतिक पार्टियों में किशोरावस्था में ही भाग लेना शुरू कर देना चाहिए, 

भारत में बहुत सारी पार्टियों के बारे में आप जानते होगे परन्तु सबसे मसहूर पार्टियों में केवल दो ही नाम शामिल है


पहली भारतीय जनता पार्टी व दूसरी कांग्रेस इस पार्टियों को आखिर कौन नही जानता, भारत जब से आजाद हुआ है तब से यह दोनो पार्टिया राज कर रही है।


सभी पार्टी अपने अपने तरीके से काम करती आ रही है, कोई धर्म के नाप पर काम करती है तो कोई जाति के नाम पर ऐसी राजनीति सालो से चली आ रही है।


यही वजह है की भारत में सारी पार्टियों का उद्देश्य अलग अलग पाया जाता है। 


इसलिए यदि कोई व्यक्ति नेता बनने का ख्वाब देखता है, तो उसे राजनीति के हर पहलू का ज्ञान होना चाहिए।


राजनीति में प्रवेश करने से पहले से सारी राजनैतिक पार्टी के सिद्धांतो की जानकारी ले लेनी चाहिए, की कौन सी पार्टी किस तरह से काम कर रही है।


7- जिम्मेदारी का होना


एक King किंग बनने के लिए आपने अंदर जिम्मेदारी का होना आवश्यक है यह दिखाता है कि responsibility एक नेता बनने के लिए जरूरी है,

जब भी आप सुबह जागते है तो आपको सबसे पहले यह निर्णय ले लेना चाहिए की आज आपका प्लान क्या क्या होगा आज आपको क्या करना है कैसे करना है कब करना है,


किस किस से आपको मीटिंग करनी है...... आपके अंदर इस सभी चीजो के लिए एक जिम्मेदारी का बोझ होना जरूरी है 

यदि आप जिम्मेदारी को समझते है तो आप एक अच्छे पॉलिटिशियन बन सकते है।


8- अपनी पसंद की रैलियो में भाग लेना


दोस्तो आप अपनी मन चाही पार्टी का साथ दे सकते है उनकी रैलियों में हिस्सा लेकर और ऐसा करना भी चाहिए 


यदि आपको राजनीति पसंद है तो आपको जरुर रैलियों में भाग लेना शुरू कर देना चाहिए।


इस तरह से आपका नाम होगा लोग आपको जानेगें आपका संपर्क बढ़ेगा जब तक लोग आपको जानेगे नहीं आपको पसंद कैसे करेगे, 

इसका ये मतलब नही है कि पार्टी कितनी पुरानी है कितनी नई है आपको हिस्सा लेना है और आपने विचार प्रकट करने है।


अपनी पार्टी का उत्साह बढ़ाना है आपको ये बिल्कुल विचार नही करना है की आपके परिवार के लोग उस पार्टी के बारे में क्या विचारधारा रखते हैं।


आपको खुद परखना होगा की कौन सी पार्टी कैसी है क्या आपको उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए या नहीं, यह सारा विचार करने के बाद ही आप रैली में हिस्सा ले।


9- कोई भी Politician पार्टी में स्टूडेंट विंग को join जरूर करें


दोस्तो आब तक तो आप जान ही गए होगे की राजनीति में आने के लिए क्या जरूरी है, पर अभी भी बहुत कुछ बाकि है......


दोस्तो यदि आप भी Politician पार्टी के स्टूडेंट विंग की सदस्यता लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 18 से ज्यादा होनी चाहिए तभी आप स्टूडेंट विंग की सदस्यता ले पाएगें।


आज कल हर विघालयों व यूनिवर्सिटियों में ABVP  और  NSUI Join कर सकते हैं, परन्तु इसमें सदस्यता लेने से पूर्व आपको पार्टी की सारी जानकारी पहले से हासिल कर लेना होगा बिना पार्टी की जानकारी के आप सदस्यता बिल्कुल भी ना ले।


भारत के कानून में माध्यमिक स्कूलों में अभी स्टूडेंट विंग की सदस्यता का प्रचलन शुरू नही हुआ है क्योंकि बच्चों उम्र कम होती है, और हमने पहले ही बताया कि 18 से कम उम्र के युवा इसकी सदस्यता नही ले करते।


10- संचार


आप भी अगर एक बेहतरीन नेता बनना चाहते है, तो आपको अपने कम्युनिकेशन पर विचार करना चाहिए, तो चलो थोड़ी इस पर भी आपको जानकारी होनी चाहिए.....


आपको अपने कम्युनिकेशन पर ध्यान देना चाहिए, जी हाँ यदि आप ठीक तरह से बोल नही पाते, 

इसका मतलब यह है कि आपको नही पता की कहाँ पर कितना बोलना है और कितना नही आपको अपने शब्दों का ही अता पता नही है कि आप कहाँ पर क्या बोल रहे है।


नेता बनने के लिए आपको सही शब्दों का चुनाव करना आना चाहिए, आपको कब कितनी बोलना है और कितना नही इसका ज्ञान तो आपको खुद ही रखना पढ़ेगा।


जी हाँ यह एक अपने आप में ही बहुत महत्वपूर्ण विषय है कम्युनिकेशन क्योकि ज्यादातर नेताओं को जनता से रूबरू होना पढ़ता है, और अपनी पार्टी के बारे में बताना पढ़ता है,


जनता का विश्वास जीतने के लिए आपकी कम्युनिकेशन का अच्छा होना बहुत आवश्यक है यदि आपके अंदर इस चीज को लेकर जरा भी कमी है तो आपको इसे सुधारना चाहिए।


11- चुनोतियों का सामना करने के लिए हर समय तैयार रहना


यदि आप छोटी छोटी चुनोतियों से घबरा जाते है, तो कैसे बात बनेगी। एक सफल नेता वही कहलाता है जो बड़ी से बड़ी चुनोतियों का सामना हस कर करें।


यदि आप नेता बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको आने वाली हर चुनोतियों का सामना बिना किसी डर के करना पड़ेगा। 

आपको विरोध प्रदर्शन या हिसंक आदि का सामना करना पढ़ सकता है जिसमें आपको शारीरिक चोटे लग सकती है।


राजनीति की दुनिया में जोखिमों का सामना तो करना ही पड़ेगा हर जोखिम का सामना करके आपका जनता के सुख के बारे में सोचना है।

जनता की समस्याओं को हल करने के बारे में विचार करना है आपको यदि आप ऐसा करते है तो आप एक अच्छे पॉलिटिशियन बन पाएगें।


12- प्रतिबद्धता


मित्रों यदि आप अपने जुबान के पक्के नही है तो आप सफल नेता बनने से चूक जाएंगे क्योकि राजनीति में यह एक महत्वपूर्ण पहलू है।

आप अपनी छवि को झूठ बोल कर या वादा करके उसे भूल जाना या जनबूझ कर उसे ना निभाना ऐसा करके आप जनता व अपने आस पास सभी लोगो का विश्वास खो देते है।


आपकी छवि इस कदर खराब हो जाती है कि लोगो को आपकी बातो में विश्वास ही नही रह जाता इसलिए आपको अपनी छवि को अच्छा बनाए रखना होगा।

हमेशा सच बोल कर व लोगो से किए हुए वादो को समय पर पूरा करके आप उनके दिल में जगह बना पाएंगे।


मित्रों आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad