Padhai Kaise Kare | Study Kaise Kare
मेरे
प्यारे छात्रों आज हम बात करने वाले हैं पढ़ाई कैसे करें कैसे अपनी सीखने कि शक्ति
को बढ़ाए यदि हम एक Smart
Study करते हैं तो ये
स्मार्ट पढ़ाई किस प्रकार हम कर सकते हैं आज हम इसी पर चर्चा करेगें।
मित्रों यदि आपको भी
अपने जीवन में सक्सेस होना है तो पढ़ाई तो करनी ही पढ़ेगी। शिक्षा आपके लिए किसी
शक्तिशाली हथियार से कम नही हैं यदि आप इस हथियार का सही से दिल लगा कर पाने के
लिए रात दिन एक कर देगे तो आप इस हथियार को पा सकते हैं जिसके जरिए आप दुनिया को
बदल भी सकते हैं।
2021 में Padhai Kaise Kare | बेहतरीन स्टडी टिप्स |
पढ़ाई कैसे करे
हिन्दी टिप्स | पढ़ाई कैसे करे
आपको एक रहस्य की
बात बताऊ मैं भी एक छात्र ही हूँ इस लिए आज मैं आपको अपने कुछ पढ़ाई कैसे करे इसके
टिप्स दूंगी परीक्षा का नाम सुनते ही छात्रों के ह्रदय में धुक धुक मचने लग जाती
हैं
वैसे तो अभी lockdown का समय चल रहा हैं बहुत सारे छात्र आरम कर रहे
हैं कुछ तो ये भी बोल रहे है कि टाइम नही कट रहा क्या करें।
क्या सच में आपका
टाइम कट नही रहा या फिर आप टाइम को काट रहे हैं जो भी है दोनों ही हालात मैं आप
अपना समय नष्ट कर रहें हैं मान लिजिए lockdown के बाद
जब परीक्षा होगी और आपका रिजल्ट देखने लायक ना हुआ तो आप सबको क्या जवाब देंगे।
क्या आपको नहीं लगता
कि आपको बहुत ज्यादा समय मिल गया हैं अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए आप टॉपर बन
सकते हैं पर आप ये क्या कर रहें हैं।
ऐसे ही नहीं मिला
करती मंजिलें अपने सपनों को पाने के लिए एक जुनून सा होना आवश्यक है एक चिड़िया से
किसी ने पूँछा कैसे बना लेती हो अपना यह घोसला चिड़िया बोली अरे रोज भरनी पड़ती
हैं आसमान में उड़ान मुझें बार बार तिनका तिनका उठाती हूँ तब जा कर बनता हैं मेरा
आशियाना....
रटकर सीखना बंद करों | Study Plan To Make Topper
- वैसे तो कुछ विषय ऐसे होते है जिन्हें रटना ही पड़ता हैं चाहे हम कुछ कर ले उन्हें रटे बिना याद करना बहुत कठिन हैं मित्रों जैसे में आपनी ही बात बाताऊ तो Math Science इन विषयों में कुछ formula ऐसे होते है जिन्हें हम चाहे जीतना भी समझ ले पर रटना ही करना पढ़ता। परंतु बाकी सारे विषयों को तो हम सीख कर ही याद करे तो हमें जीवन भर याद रहते हैं।
- टॉपर्स कि यही एक खासियत होती हैं कि वे कभी भी रट कर नहीं याद करते कुछ भी क्योंकि रटा हुआ थोड़े समय के लिए भले याद रहे पर परीक्षा आते आते आपका दिमाग रटा हुई चीजो को भूला देता हैं और आप परीक्षा में बस याद करते रह जाते हैं कि अरें मैने तो रटा था
- मुझे याद भी था पर Exam में भूल गया रटी हुई चीजे हमेशा हम भूल जाते हैं पर यदि हम हर एक विषय को समझ कर पढ़े तो परीक्षा में भूलने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता। यही कारण है कि आप अक्सर परीक्षा में बहुत से प्रश्नों के उत्तर जानते हुए भी उसके उत्तर नहीं दे पाते हों।
ग्रुप बना कर पढ़ाई करना | Learning By Group Methods
Padhai Kaise Kare Hindi Tips |
- मित्रों यह मेरा खुद का अनुभव हैं यदि हमें कोई टॉपिक समझ नहीं आ रहा हो या हमें उसे याद करने में परेशानी तो हमेशा ग्रुप बना कर पढ़ाई करा करिए।
- परीक्षा के समय मै अक्सर अपनी दो सहेलियों को कॉल कर लेती थी और ग्रुप डिश्कशन करती थी जो टॉपिक मुझे खुद से याद नहीं हो रहे थे वो सब सहेलियों से उस पर चर्चा करते करते मुझे याद हो जाया करते थे।
- मै अक्सर ग्रुप में रह कर पढ़ाई करना पसंद करती हूँ और ऐसे हर छात्र को करना भी चाहिए इससे आपके अन्दर का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आपके बात करने की कौशल में भी परिवर्तन आयेगा सरमाना छोड़ दों।
- Coaching सेंटर में अक्सर ऐसे छात्रों को देखा गया हैं जो आपने शिक्षक से प्रश्न नहीं पूछते उन्हें ये डर रहता हैं कि कही सारे छात्र उसे मुर्ख ना समझ ले लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी विचार नहीं करना चाहिए सवाल ना पूछने वाले छात्र जिंदगी भार मूर्ख बन कर रह जाते हैं सरमाना छोड़ दो बाकि के छात्र क्या सोचते हैं क्या नहीं आपको आज के बाज इससे मतलब नहीं होना चाहिए आपको केवल और केवल सीखना है सवाल करों और सीखों।
- मेरा मानना है कि कुछ भी करों लेकिन जूनुन के साथ ही करों यदि आपके काम में जूनुन नहीं है तो उसे वही रोक दो मत करों सफलता पाने के लिए दिलों दिमाग में अपने उद्देश्य तक पहुचने के लिए जूनुन का होना बहुत आवश्यक होता हैं।
- जूनुन के साथ ही साथ अपना लक्ष्य जरूर निर्धारित करिए आप अपने लक्ष्य में इतना जूनुन ला दो कि सुबह वही लक्ष्य आपको उठने के लिए मजबूर कर दे।
- सर्वे के मुताबिक आज भारत में आलसी लोगो की कमी नहीं हैं जब तक आप किसी काम को करोगे नहीं तो वो काम आपके कठिन ही लगेगा।
- हमारे भारत में युवाओं की सख्या दूसरे देशों के मुकाबले सबसे अधिक हैं फिर भी हमारा देश पीछे क्यों हैं क्योंकि सर्वे के मुताबिक भारत में ज्यादातर युवा अपना समय ऐसे काम को दे रहे हैं जो उनके आने वाले भविष्य में किसी काम नही आने वाला हैं।
- आपको बता दे कि चीन में लोग खाली समय में सोना पसंद नही करते बल्कि काम करना पसंद करते हैं परन्तु भारत में रात को सोना चाहिए पर ज्यादातर युवा आपना समय इंटरनेट पर गेम खेलकर या चैटिंग करके बीताना पसंद करते हैं आपना खाली समय वह मनोरंजन में व्यतीत करना ज्यादा पसंद करते हैं
- यही कारण हैं कि भारत में आलसी लोग ज्यादा पाये जाते हैं। सुबह पढ़ाई में मन नहीं लगता क्या करें सुबह जल्दी उठों अपनी आदतों में करों बदलाव कहना सरल लगता हैं पर यह उन छात्रों के लिए बहुत मुश्किल का काम हैं जो रात भर जग कर पढाई करना पसंद करते हैं।
- मैं भी रात को पढ़ाई करना बहुत पसंद करती हूँ। हर छात्र का पढ़ाई करने का तरीका अलग अलग होता हैं, कुछ बच्चों को मेरी तरफ रात में पढ़ाई करना पसंद करते हैं और कुछ सुबह और कुछ शाम को मेरा मानना ये है कि पढ़ाई को कोई टाइम टेबल नहीं होता हैं।
- अक्सर हम बड़े से पोस्टर में टाइम टेबल बना कर अपनी दिवार में चिपका देते हैं और उसे फॉलों करते करते एक दिन ऐसा आता हैं कि हम बोर हो जाते हैं और हमारा पढ़ाई करने का टाइम टेबल धरा का धरा रह जाता हैं।
- मेरें साथ ऐसा हो चुका हैं इसलिए मैं आपको यह बात बता रही हूँ। पढ़ाई के लिए कोई टाइम नहीं होता हमें जब मन करे हमें पढ़ाई करनी चाहिए नीचे मैं आपको कुछ टिप्स दे रहीं हूँ जिससे शायद आपको पढ़ाई करने में कुछ सहायता मिल सके इसे अपने दिनचर्या में जरूर शामिल करिएगा।
IAS Tina Dabi का पढ़ाई का टाइम टेबल
Tina Dabi नाम तो आपने जरूर सुना होगा यदि नही सुना तो आपको बता
दे की Tina Dabi IAS की टॉपर रह चुकी हैं। उन्हों अपना पढाई करने का टाइम
टेबल भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। आज आपको मै उनका बताया हुआ टाइम टेबल शेयर
करूगी यदि आप इसे फॉलो करेगे तो आपक भी Tina
Dabi की तरह
टॉपर बन सकते हैं पर ईमानदारी से करना होगा, तो चलिए देर किस बात की जानते है
पढ़ाई करने का टाइम टेबल।
Study Time Table In Hindi |
Exam
PreparAtion Timeline
सुबह का टाइम टेबल
7:00
Wake UP and Fresh UP
7:30
Read Newspaper
8:30
Breakfast
9:00 To 12:00
Slot One OF STUDY
दोपहर
का टाइम टेबल
1:00 PM TO 2:00 PM
Lunch Time
2:00 PM TO 3:00 PM
Rest Time
शाम का टाइम टेबल
3:00 PM TO 5:00 PM
Study Time (2 घंटे)
5:00 PM TO 8:00 PM
Revision OF Topics (3 घंटे)
8:00 PM TO 9:00 PM
Dinner Time
9:00 PM TO 11:00 PM
Study Time (2 घंटे)
11:00 PM TO 12:00 PM
Facebook / Social Media
12:00 PM
Sleep Time
3 घंटे
Big
Topics
2
घंटे
Medium
in Length Topic
3
घंटे
Revision
You
Can Do it!
Smart Study करने के टिप्स
- पढ़ाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपना लक्ष्य पता होना चाहिए कि आपको कौन सा Exam देना हैं।
- आपको आपने Exam का Syllabus की पूरी जानकारी होनी चाहिए। यदि आपको अपने Syllabus ही नही पता तो आप तैयारी कैसे कर पाएगे।
- हर दिन कुछ नया सीखने की इच्छा रखों अपने अन्दर जूनुन पैदा करों और गोल बनाओँ की हर दिन कुछ ना कुछ मुझे नया सीखना ही हैं।
- अपको मोटी मोटी बुके खरीद कर अचार नहीं बनाना हैं अक्सर हम परेशान हो जाते हैं कि कौन सी बुक पढ़े और हम हर दिन एक नया विषय खोल कर बैठ जाते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए।
- एक एक करके अपनी बुक खतम करें जैसे 1 महीने में आपको अपना इतिहास की बुक पढ़ लेनी हैं उसके बाद ही आप विज्ञान पर फोकस करोगें।
- योजना बना कर ही आप पढ़ाई कर पाओगे। वरना आप संघर्ष करते करते थक जाओगे आपको Smart Study करना हैं या फिर मेहनत करते जाना हैं 2 साल 3 साल 5 साल और एक दिन ऐसा आएगा की आप थक कर हार मान लोगे।
- वापस मत लौटो...अक्सर छात्र अपने लक्ष्य के बेहद करीब आ कर भी हार मान लेते हैं मेहनत करते रहो सफलता हाथ जरूर लगेगी, एक दिन में कोई पौधा बढ़ा वृक्ष नही बन जाता है। एक दिन में कोई बालका युवा नही बन जाता हैं।
- एक दिन में कोई टॉपर नही बन जाता हैं सालो की मेहनत संघर्ष जुनून सब्र और अपनी मेहनत पर विश्वास रखना अती महत्वपूर्ण हैं।
- क्या आप जानते है UPSC कि 5वीं टॉपर रह चुकी Srusthi Deshmukh इन्होंने आपने इंटरव्यू में अपनी पढ़ाई करने के तरीके तो बताया उन्होंने बताया की वह हर रोज पाँच से छः घंटे लगातार डिसिप्लिन में रह कर पढ़ाई किया करती थी।
- उनका यह भी कहना था कि मैं खुद पर भरोसा करती थी कि मैं कर सकती हूँ मैं हार नहीं मानूगी मैं हर रोज अपने आपको यह कहा करती थी मुझे खुद पर विश्वास था उनका कहना था कि परीक्षा में 40 से 50 प्रतिशत सिर्फ आपका भरोसा ही काम करता है मेहनत के साथ साथ आपको खुद पर भरोसा करना भी सिखना चाहिए।
- मेरा कहना यह है कि सफलता केवल मेहनत की दिवानी हुआ करती हैं, सफलता आपकी शक्ल देख कर नही आएगी।
- आप केवल सिर्फ एक साल अपना ईमानदा होकर अपने काम और अपनी पढ़ाई को दे दो और आपको आपके एक साल की मेहनत संघर्ष का फल जीवन भर मिलता रहेगा।
- खुद को हर दिन पढ़ाई करने के लिए Motivate रखने का प्रयास करे मैं जब भी पढ़ाई करते समय उदास हो जाती हूँ या मुझे ऐसा ऐसा लगने लगता है कि बस अब मै थक चुकी हूँ मुझसे अब नहीं होगा या मुझे आलस आने लगता हैं तो मैं कुछ Motivational Videos देख लेती हूँ और अपने उद्धेश्य को याद कर लेती हूँ।
- जब भी ऐसा करती हूँ मेरे अन्दर फिर से वही जुनून आ जाता हैं और मैं फिर से पढ़ाई करने बैठ जाती हूँ, वैसे आर गाने भी सुन सकते हों अपने मुड को ताजा करने के लिए एक कप गरमा गरम चाय या कॉफी जो भी आपको पसंद हो साथ में प्यारा से संगीत।
पढ़ई करने के लिए इंटरनेट का साहारा लेना सही या गलत?
- मैने अभी तक जीतने भी टॉपर्स के Motivational Videos देखे हैं ज्यादातर सभी ने एक सलाह दी है यदि आप टॉप करना चाहते है तो नेट से दूर रहे।
- पढ़ाई करके टॉपर आने के लिए नेट से दूर रहना क्या यह संभव हैं? क्यों नहीं संभव है UPSC कि 5वीं टॉपर रह चुकी Srusthi Deshmukh इन्होंने बताया कि यह एक साल तक facebook Whatsapp और सोशल मीडिय़ा से दूर हो गयी थी सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करने के लिए।
- इनका कहना था थी यदि आप Exam Clear करना चाहते है तो सोशल मीडिया और चैटिंग की दुनिया से दूर हो जाइये जब तब आप अपना मुकाम ना हासिल कर ले क्योंकि यह फोन हमारी पढ़ाई के बीच ना चाहते हुए भी आ ही जाता है।
- अब आपके मन में एक सवाल यह भी उठ रहा होगा कि हम तो इंटरनेट से ही पढ़ाई करते हैं बिना फोन के नेट के हम पढ़ाई कैसे करेगे। हमारे पास इतना पैसे भी नही कि हम बड़ी बड़ी Coaching को Join कैसे कर पाएगे। हमे तो बस इंटरनेट का साहारा है।
- UPSC कि 5वीं टॉपर रह चुकी Srusthi Deshmukh इनका कहना सिर्फ यह था कि सोशल मीडिया से दूर हो जाए, पढ़ाई आप नेट से कर सकते हैं पर.... तब जब आपको किसी विषय या टॉपिक को समझने में परेशानी आये तब आप इंटरनेट का यूज कर सकते हैं।
पढ़ाई के लिए अच्छी
नींद(Sleep) पोषण(Nutrition) बुद्ध(Intelligence)
- मित्रों जैसा कि हम सभी जानते ही है कि एक दिन में 24 घंटे ही होते हैं और स्वस्थ रहने के लिए 6 घंटे की नींद पर्याप्त मानी जाती है। यदि आप 6 घंटे सोते हैं तो आपके पास 24 में से केवल 18 घंटे ही आपको मिल सकेगे।
- जिसमें आपको पढ़ाई से लेकर अपने दैनिक दिनचर्या के सारे काम करने हैं आपने 18 घंटे को किस प्रकार से प्रयोग में लाना हैं इसका निर्णय़ आपको ही करना है।
- मित्रों यदि आपकों सोना पसंद हैं और आप पर्याप्त नींद से ज्यादा ही सो जाते हैं तो यह आपको थका सकती हैं।
- जी हाँ ज्यादा सोना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता हैं इससे आपके दिमाग और बुद्धि पर बुरा असर पड़ सकता हैं फिर आपका पूरा दिन पढ़ाई में मन नहीं लगेगा और ज्यादा सोने से आपके पास समय की कमी होगी जिसके वजह से आप ज्यादा पढ़ाई को समय नही दे पाएगे।
- पोषण(Nutrition) किसी भी छात्र के विकास में पोषण महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। शारीरिक विकास और बुद्धि विकास के लिए पोषण आहार महत्वपूर्ण होता है।
- पोषण आहार शरीर की वृद्धि और विकास में ठीक उसी प्रकार से भूमिका निभाता हैं जैसे कि बीज को विशाल वृक्ष के रूप में विकसित करने में खाद करता है।
- छात्रों हमें अपने खाने पीने का विषेश ध्यान देना चाहिए यदि हम अपने खाने पीने का ठीक से ख्याल नहीं रखते हैं तो हमारी पढ़ाई में इसका असर दिखने लगेगा।
- अपको लंबा सफर तय करना हैं पढ़ाई देर तर करनी हैं और उसके लिये Diet अच्छे आहार पोषण का ख्याल आपको रखना होगा
इसे भी जरूर पढ़े- पॉलिटिशियन कैसे बने?