Type Here to Get Search Results !

Apna Khata Rajasthan: apnakhata.raj.nic.in E-Dharti

E-Dharti ऑनलाइन जमाबंदी | अपना खाता राजस्थान | जमाबंदी नकल रजास्थान, नकल भूलेख | Apna Khata Rajasthan Online Check

Apna Khata Rajasthan apnakhata.raj.nic.in E-Dharti
Apna Khata Rajasthan E-Dharti

दोस्तो आज हम बात करने जा रहे है अपना खाता राजस्थान पोर्टल के विषय में। आज टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण का जमाना आ चुका है, भारत देश की सरकार ने सब कुछ डिजिटल कर दिया है। पहले के जमाने में दस्तावेजो की संख्या इतनी अधिक हो जाती थी के उनका मूल्यांकन होने में बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पढ़ता था, परंतु अब भारत देश की सरकार ने सभी दस्तावेजों को ऑनलाइन लाने की सुविधा कर है। अब इंडिया डिजिटल इंडिया बन गया है। भारत सरकार ने इसी बात पर ध्यान देते हुए राजस्थान सरकार ने एक पोर्टल को आरंभ किया है, इस पोर्टल का नाम अपना खाता राजस्थान पोर्टल है। 

दोस्तो आज हम अपने इस आर्टिकल के द्वारा आपको Apna Khata Rajasthan की सभी महत्वपूर्ण जानकारी देगें। यदि आप नही जानते की अपना खाता राजस्थान क्या है, तथा इस पोर्टल का क्या उद्देश्य है, इसके क्या लाभ है इसकी क्या विशेषताएं है तथा यहाँ पर कैसे खाता जमाबंदी नकल देख सकते है जैसे अपने खेत और अपनी जमीन के भू-नक्शे को किस प्रकार से ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते है या कैसे अपना भू-नक्शा देखने के लिए इस अपना खाता राजस्थान पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।  

आज आज आपके मन में Apna Khata Rajasthan E-Dharti पोर्टल को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल नही बचेगा, क्योकि हम आज अपने इस आर्टिकल में अपको Apna Khata Rajasthan से संबंधित जितने भी प्रश्न है सभी का उत्तर मिल जाएगे। मैं आशा करती हूँ की आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूरी पढ़ेगे। 

E-Dharti Portal Apna Khata Rajasthan

अपना खाता राजस्थान के द्वारा आप अपने किसी भी राज्य या किसी और के जिले राज्य तहसील की जमीन के दस्तावेजों को आसानी से देख सकते है तथा डाउनलोड भी कर सकते है। भारत की राजस्थान सरकार ने अपने लोगो के लिए इस E-Dharti Portal को आरंभ किया है जिसके माध्य से आप अपने खेती और जमीन से संबंधित जानकारी जैसे- भूमि का नक्शा, खसरा नम्बर और जमाबंदी नकल आदि को आसानी से E-Dharti Portal पर जाकर देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है। 

पहले राजस्थान के लोगो को अपनी जमीन व खेत से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी का हासिल करने के लिए राजस्थान के सरकारी दफ्तरों और कार्यालयों पर जाना पढ़ता ता तथा उनका काम एक बार में कभी नही होता था आये दिन उन्हे कार्यालयों मे जा कर चक्कर काटने पढ़ते थे जिससे राजस्थान के नागरिकों को बहुत अधिक समस्याओं का समाना करना पढ़ता था।  

इसलिए राजस्थान सरकार ने नागरिकों के लिए सरकारी E-Dharti Portal को लॉन्च किया जहाँ पर आप घर पे बैठे बैठे ऑनलाइन ही सारी सुविधाओ का फायदा उठा सकते है। आपको अपने भूमि, खेत जमीन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण आवश्यक जानकारी E-Dharti Portal पर आसानी से मिल जाएगी। अब आपको किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए राजस्थान के सरकारी कार्यालयो में चक्कर नही लगाने पढ़गे। 

राजस्थान अपना खाता E-Darti Portal 

राजस्थान सरकार द्वारा आरंभ कि गई अपना खाता राजस्थान पोर्टल है। इस पोर्टल को E-Dharti Portal भी कहते है। E-Dharti Portal की सहायता से आपका पैसे और समय दोनो की बचत होगी। इसके साथ ही E-Dharti Portal के माध्यम से आप यह भी पता लगा सकते है कि कौन सी व्यक्ति पर कौन सी भूमि पर अधिकार है, आप उस व्यक्ति के नाम के आधार पर उसका खसरा नंबर और भूमि किसके नाम है आसानी से पता लगा सकते है। यदि आप बैंक से लोन लेना चाहते है तो आप E-Dharti Portal से अपनी जमीन, खेत, भूमि के दस्तावेजों को दिखाकर आसानी से लोन पा सकते है। 

पोर्टल का नाम

 

अपना खाता राजस्थान (E-Dharti Portal)

कहाँ पर लॉन्च हुई

राजस्थान में

किसने लॉन्च करी

राजस्थान सरकार ने

लाभार्थी कौन होगें

राजस्थान के सभी नागरिक

अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य क्या है

राजस्थान के सभी नागरिकों को उनकी भूमि के दस्तावेजों के रिकॉड की जानकारी घर में बैठे बैठे मिल जाए

कौन सी वर्ष में लॉन्च हुई

2022

ऑविसियल वेबसाइट

यहाँ पर क्लिक करें


Apna Khata Rajasthan का उद्देश्य

अपना खाता राजस्थान E-Dharti Portal का प्रमुख उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को अपनी भूमि, खेत, जमीन सभी की दस्तावेज से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों में चक्कर ना काटने पढें इसलिए राजस्थान सरकार ने E-Dharti Portal के माध्यम से राजस्थान के नागरिकों को अपने जमीन और खेत से जुड़ी सभी दस्तावेज से जुड़ी जानकारी अब ऑनलाइन ही उपलब्ध कराई जाएगी। 

इस सुविधा के वजह से आम नागरिकों को मूल्यवान समय की भी बचत होगी। राजस्थान के नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का अब समाना नहीं करना पढ़ेगा। इंटरनेट की सहायता से अब किसी भी प्रकार के दस्तावेज या अपने या किसी औऱ की जमीन से जुड़ी जानकारी को आसानी से हासिल कर पाएगें।

Apna Khata Rajasthan प्रतिलिपि शुल्क

अभिलेख नाम

परिमाण

मूल्य

    

नक्शा प्रतिलिपि

हर 10 खसरा नम्बर तथा उसके भाग का

20/- रूपये

जमाबंदी प्रतिलिपि

सभी 10 खसरा नम्बर तक के हर 10 खसरा नम्बर तथा उसके भाग का

10/- 5/- रूपये

नामान्तरण पी 21

हर नामान्तरण पर

20/- रूपये


E-Dharti Portal अपना खाता राजस्थान से लाभ

  • E-Dharti Portal की सहायता से आप राजस्थान के किसी भी नागरिक के जमीन की जमाबंदी नम्बर और खसरा नम्बर जान सकते है।
  • अपना खाता पोर्टल की सहायता से आप ऑनलाइन घर बैठे ही आसानी से राजस्थान खाता खसरा नकल डाउनलोड कर सकते है, तथा अपने समय की भी बचत कर सकते है। 
  • यदि आप भी राजस्थान के नागरिक है तो आप राजस्थान के किसी भी क्षेत्र राज्य जिले में किसी भी कोने में हो आप आसानी से ऑनलाइन E-Dharti Portal पर इस सुविधा का लाभ पा सकते है। 
  • राजस्थान के सभी नागरिक आसानी से गिरधारी रिपोर्ट, जमाबंदी नकल, खसरा नक्शा, खतौनी इन सब की जानकारी घर पर बैठे ही E-Dharti Portal पर जा कर अपने खाते का नम्बर डाल कर अपनी भूमि से संबंधित सारी आवश्यक जानकारी आसानी से पा सकते है। 
  • अब अपनी भूमि की जानकारी पाने के लिए पटवारखाने जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

जमाबंदी नकल राजस्थान में ऑनलाइन अपना खाता कैसे देखे?

  • सर्वप्रथम आपको गूगल पर जाना है फिर सर्च बार में आपना खाता (apna khata) लिख कर सर्च करना है। 
E-Darti Portal Apna Khata Rajasthan

  • जैसे ही आप apnakhata.raj.nic.in  वेबसाइट पर पहुचेंगे वहाँ पर E-Dharti (ई-धरती) का होम पेज खुल जाएगा, यहाँ पर आप जमाबंदी नकल, अपने खेत का नक्शा डाउनलोड कर सकते हो। 
  • जमाबंदी नकल निकालने के लिए आपको E-Dharti के होम पेज पर नीचे की तरफ राजस्थान का नक्शा दिखाई देगा वहाँ पर आपको अपने डिस्ट्रिक्ट पर जाना है जो भी आपका जिला हो।
Apna Khata Rajasthan: apnakhata.raj.nic.in E-Dharti
  • मैप पर क्लिक करने के पश्चात एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर आपके जिला के अंदर जितने भी तहसील होगी सभी दिखाई देगी। 
Apna Khata Rajasthan apnakhata.raj.nic.in E-Dharti

  • अपने जिला की तहसील पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक नया पेजा खुलेगा। 
  • अब यहाँ पर आपको तहसील जमाबन्दी वर्ष दिखाई देगी यदि आपको पुराना डाउनलोड करना हो तो गत पर क्लिक करना होगा यदि नई वाली डाउनलोड करनी है तो चालू पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको अपने गाँव और जिला के नाम दिखाई देगें आपको अपने गाँव के नाम को चुन लेना है।
Apna Khata Rajasthan apnakhata.raj.nic.in E-Dharti
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुल जाएगा यहाँ पर आपके सामने एक फॉर्म जैसा नजर आएगा इसमें आपको इस फॉर्म की सभी डिटेल्स भर देना है।
  • इसके बाद नीचे दिखेगा नकल प्राप्त करें उस पर क्लिक करना है। अब आपकी जमाबन्दी नकल PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगी।

E-Mitra लॉगिन कैसे करे?

  • ऑफिसिलयल साइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुला हुआ नजर आएगा। 
  • ऑफिसियल साइट के होम पेज पर E-Mitra लॉगइन के ऑपशन को क्लिक करना है। 
  • इसके बाद अब आपके मध्य एक और नया पेज खुलेगा वहाँ पर आपको नाम और पासवर्ड डाल देना है, इसके बाद सत्यापन करना है। 
  • इसके पश्चात अब आपको लॉगिइन के ऑपशन पर क्लिक करना है। 
  • इस तरह से आप आसानी से E-Mitra पर लॉगिन हो जाएगे।

अपना खाता नामांतरण पर ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार से करे?

यदि आप भी अपना खाता नामंतरण करने के लिए इच्छुक है तो नीचे दिए जा रहे सभी तरीके को फॉलों करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर पाएगे।

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा। 
  • नामंतरण ऑनलाइन आवेदन करे पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक और पेज खुलेगा। 
  • इसके बाद अब आपके सामने नामंतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ जाएगा। 

    अपना खाता नामांतरण पर ऑनलाइन आवेदन

  • आपको नामंतरण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भर देना है। 
  • नामंतरण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में आपसे आवेदन का नाम, उनके पिता का नाम, जिला का पता, मोबाइल नंबर, गाँव यह सारी जानकारी भरने को कहेगा। 
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर देने के बाद अब आपको सबमिट के ऑपशन पर क्लिक करना है।
  • यह सारी प्रक्रिया के बाद आप अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएगे।

अपना खाता राजस्थान जिलेवार ऑफिसियल वेबसाइट

जिला का नाम

ऑफिशियल वेबसाइट

जिला का नाम

ऑफिशियल वेबसाइट

 बाड़मेर

यहाँ पर क्लिक करें

 सिरोही

यहाँ पर क्लिक करें

 अजमेर

यहाँ पर क्लिक करें

श्रीगंगानगर

यहाँ पर क्लिक करें

 बारां

यहाँ पर क्लिक करें

 सीकर

यहाँ पर क्लिक करें

 अलवर

यहाँ पर क्लिक करें

 उदयपुर

यहाँ पर क्लिक करें

 बांसवाड़ा

यहाँ पर क्लिक करें

 डूंगरपुर

यहाँ पर क्लिक करें

 झालावाड़

यहाँ पर क्लिक करें

 प्रतापगढ़

यहाँ पर क्लिक करें

 भीलवाड़ा

यहाँ पर क्लिक करें

 सिरोही

यहाँ पर क्लिक करें

 भरतपुर

यहाँ पर क्लिक करें

 राजसमंद

यहाँ पर क्लिक करें

 हनुमान नगर

यहाँ पर क्लिक करें

 चुरु

यहाँ पर क्लिक करें

 झुंझुनू

यहाँ पर क्लिक करें

 बूंदी

यहाँ पर क्लिक करें

 जालौर

यहाँ पर क्लिक करें

 जयपुर

यहाँ पर क्लिक करें

 कोटा

यहाँ पर क्लिक करें

 धौलपुर

यहाँ पर क्लिक करें

 करौली

यहाँ पर क्लिक करें

 पाली

यहाँ पर क्लिक करें

 टोंक

 

यहाँ पर क्लिक करें

 डोसा

यहाँ पर क्लिक करें

 जोधपुर

 

यहाँ पर क्लिक करें

 चित्तौड़गढ़

यहाँ पर क्लिक करें

 नागौर

यहाँ पर क्लिक करें

 बीकानेर

यहाँ पर क्लिक करें


राजस्व अधिकारी लॉगिन कैसे करे?

  • आधिकारिक साइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा। 

राजस्व अधिकारी लॉगिन

  • इसके बाद आपके समक्ष एक और नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड व दिया हुआ कैप्चा कोड भरना होगा। 
  • इसके पश्चात अब आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसे भी पढ़े👉Free Silai Machine Yojana 2022
  • यह सारी प्रक्रिया करने के बाद आप राजस्व अधिकारी में लॉगिन कर पाएगे। 

नामांतरण की स्थिति कैसे चैक करें?

  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज खुल जाएगा. 

  • नामांतरण की स्थिति के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी जिलों की लिस्ट आ जाएगी।
  • इसके बाद अब आपको इस लिस्ट में अपने जिले की खोज करनी होगी। 
  • इन सारी प्रक्रियाओं के बाद आपके समक्ष नामांतरण की स्थिति आपको दिख जाएगी।

अपना खाता राजस्थान मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें?

  • अपना खाता राजस्थान का मोबाइल ऐप अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आपकोसबसे अपने फोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • अपने प्ले स्टोर के सर्च बार में आपको अपना खाता राजस्थान लिखना है। 
  • इसके बाद अब आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सारे एक लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसमें आपको बहुत सारे ऐप दिखाई देंगे।
  • आपको इस लिस्ट में सबसे ऊपर जो ऐप नजर आए उसे ही क्लकि करना है।
  • इसके बाद आपको इंस्टाल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब कुछ ही मिनट में आपके फोन में अपना खाता राजस्थान का ऐप डाउनलोड हो जाएगा। 

राजस्थान खसरा मैप, भू नक्शा कैसे डाउनलोड करे

  • सबसे पहले आप भू-नक्शा की ऑफिसियल साइट पर जाएगे।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा। 
  • होम पेज पर पूछी गई सभी जानकारी को आपको सही भरना है। 
  • इसके पश्चात अब आपको खसरा नम्बर के ऑप्शन को क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपके सामने एक नक्शा नजर आएगा।
  • अब आपको नक्शे को डाउनलोड करने के लिए प्रिंट के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा या फिर आप इसकी PDF फाइल सेव करना चाहे तो सेव सकते है। 

Contact Information

दोस्तो आज हमने अपने इस ऑर्टिकल में आपको अपना खाता राजस्थान से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी बताई है। मुझे पूरी उम्मीद है के मेरे इस प्रयास से आपके मन में अब अपना खाता राजस्थान को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल नही रहा होगा। यदि फिर भी आपको किसी भी प्रकार की समस्या सामने आए तो आप नोडल एजेंसी से संपर्क कर सकते है जहाँ पर आप अपकी सारी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। 

  • राजस्वमंडल राजस्थान- टोडरमल मार्ग, सिविल लाइंस (अजमेर)

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad