Type Here to Get Search Results !

Dant Dard ka Gharelu upchar | दांतों में दर्द के घरेलू उपाय

दांत दर्द के उपाय हिंदी

दांतों में दर्द के घरेलू उपाय
दांतों में दर्द के घरेलू उपाय

Dant Dard ka Gharelu upchar

दातोँ में दर्द यदि आप नियमित रूप से अपने दाँतो की सफाई नही करते है तो दाँतो में दर्द होना शुरू हो जाता है, पेट में कब्ज तथा वायु रहने लग जाती है, भोजन को दाँतो में फँसे रहने देना और अत्यधिक आईस्क्रीम खाने से भी दाँतों में दर्द और दाँत हिलने शुरू हो जाते है। तो चलिए अब जानते है दातों का दर्द ठीक करने के कुछ घरेलू नुस्खे।

 

  1. हींग को पानी में घोलकर उस पानी से कुल्ला करो।
  2. अदरक और तुलसी के पत्तों का रस दातों पर लगाओ।
  3. रूई से लौंग का तेल दाँतो पर लगाओ।
  4. गुड़ का शरबत गर्म करके कुल्ला करने पर भी राहत मिलेगी।
  5. जायफल का तेल रुई में भिगो के दाँतो पर लगाओ।
  6. बरगद का दूध फाहे में लगाकर दर्द वाली जगह पर लगाओ।
  7. प्याज के पस को मसुड़ों पर मलने से मसुड़े मजबूत होगे।
  8. पानी में मेंथी उबालकर कुल्ला करने से मसुड़े मजबूत होगे।
  9. मूली को रोजाना खाने से दाँत और मसूड़े दोनो मजबूत होगे।
  10. फिटकरी के पानी से कुल्ला करो इससे मसूड़ो से खून आना हमेशा के लिए बंद होगा साथ ही दाँत भी मजबूत होगे।
  11. सरसों के तेल में पिसी हुई हल्दी मिलाकर दाँतो पर मले इससे दाँतो का दर्द तुरंत ठीक होगा।
  12. सरसों के तेल में 1 चुटकी नमक मिलाकर दाँतो में मले और 25 मिनट के बाद गर्म पाने से कुल्ला करे।
  13. दालचीन, कपूर, बच, जरा सी हल्दी, लौंग, हींग इस सबको समान मात्रा में लेकर चूर्ण बनाओ और दाँतो पर लगाओ।
  14. सरसों के तेल में नमक मिलाकर मंजन करने से मसुड़े मजबूत होते है।
  15. तंबाकू तथा कालिमिर्च को समान मात्रा में लेकर चूण बनाओ और मंजन के रूप मे प्रयोग करो।
  16. हरे पुदीने को उबाल लो और फिर उबले हुए पानी को ठंडा करके उसका कुल्ला करो।
  17. दाढ़ में यदि दर्द हो तो नमक लगे हुए अदरक के टुकड़ा चुसने से राहत मिलेगी।
इसे भी जरूर पढ़े- Tips for Beauty in Hindi

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad