India-China War 1962 Results
1962 war in hindi |
how much land india lost to china in 1962 war
भारत चीन युद्ध 8 सितंबर1962ई. को चीन ने भारत पर आक्रमण कर दिया और 20 अक्टूबर 1962ई. में लगभग 30,000 चीनी सैनिकों ने लद्दाख और असम के उत्तर में स्थित नेफा (NEFA-North-East-Frontier-Agency) पर आक्रमण किर दिया।
- 1 दिसम्बर 1962ई. को भारतीय प्रधानमंत्री नेहरू ने चाऊ-एन-लाई को कम से कम 8 सितम्बर 1962ई. के पूर्व की स्थिति को वापस लाने का एक स्पष्ट एवं सीधा प्रस्ताव भेजा जिससे शान्तिपूर्ण एवं अपेक्षित वातावरण का निर्माण किया जा सके।
- भारत ने इस सम्मेलन में पारित प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया, किन्तु चीन ने न केवल इसे मानने से इनकार कर दिया उल्टे इन प्रस्तावों का खुला उल्लंघन भी करते हुए उसने भारत के लद्दाख क्षेत्र में 7 सैनिक चौकियाँ स्थापित कर ली और रेखा के समानान्तर पत्थर के डेर जमा कर दिया और भारतीय सीमा के पास अपनी सैनिक शक्ति का विस्तार जारी रखा।
- आज भी लद्दाख का 36260 वर्ग किमी. और अरुणाचल प्रदेश (नेफा) का 5180 वर्ग किमी. क्षेत्र चीनियों के कब्जे में है।
- 21 नवम्बर 1962ई. को चीन ने एकपक्षीय युद्ध विराम की घोषणा कर दी। चीन ने सन् 1964ई. को अपना प्रथम आणविक विस्फोट किया जिससे भारत में बेचैनी की लहर फैल गयी। इसने भारत की सारी प्राथमिकताएँ बदल डाली थी।