Current Affairs in Hindi- 15 January 2021
Current Affairs in Hindi- 15 January 2021 |
Q. 1 : अभी हाल ही में सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने कौन सी सेवा परियोजना शुरू की हैं?
Answer = सीप्लेन सेवा परियोजना
Q. 2 : अभी हाल ही में अजीत डोभाल ने जनवरी 2021 के लिए वार्षिक सामरिक वार्ता को संबोधिक किया यह वार्ता किन दो देशों के मध्य हुई थी तथा इसे कौन से शहर में आयोजित किया गया है?
Answer = भारत
और फ्रांस..
Q. 3 : अभी हाल ही में सागर अन्वेशिका तटीय अनुसंधान वाहन जनवरी 2021 को चेन्नई पोर्ट में किस केंद्रीय मंत्री ने लॉन्च किया हैं?
Answer = हर्षवर्धन ने
Q. 4 : अभी हाल ही में ए ब्राइट शाहनिंग लाइ, अमेरिका इन विपतनाम तथा जॉन पॉल वान पुस्तकों को किसने लिखा हैं?
Answer = स्वर्गीय कॉर्नेलियस महोनी (नीलशीहान) जो कि पुलित्तजर पुरस्कार जीनत चुके हैं।
Q. 5 : अभी हाल ही में कॉट्रीब्यूटिंग टू आत्मनिर्भर भारत थीम का आयोजन हुआ यह थीम का किस दिवस पर रखा गया हैं और कब?
Answer = प्रवासी भारतीय. दिवस जो कि 16वाँ प्रवासी भारतीय दिवस था इसका विषय कॉट्रीब्यूटिंग टू आत्मनिर्भर भारत था तथा यह 9 जनवरी 2021 का मनया गया हैं, तथा इसके मुख्य अतिथि संतोखी है् जो कि सूरीनाम के राष्ट्रपति हैं।
Q. 6 : अभी
हाल ही में मणिपुर राज्यसरकार ने COSFOM. नामक वेबसाइट लॉन्च की हैं, यह वेबसाइट भारत और
जर्मन के लिए किसके संरक्षण के लिए शुरू की गई हैं?
Answer = हिमालय में जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए
Q. 7 : अभी हाल ही में एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड दुनिया की सबसे बड़ी कौन सी कंपनी बन चुकी हैं?
Answer = जनवरी 2021 में एनर्जीएफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ESCO) दुनिया की सबस बड़ी ऊर्जा सेवा कंपनी बन चुकी हैं।
Q. 8 : अभी हाल ही में तुरलापति कुटुम्बा राव जी का नुधन हुआ है यह कौन से क्षेत्र से संबंधित थे
Answer = पत्रकारिता से संबंधित थे
Q. 9 : अभी हाल ही 2020 में पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट पुरस्कार से कौन से व्यक्ति को नवाजा गया हैं
Answer = डॉ विनय भारद्वाज
Q. 10 : अभी हाल ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्ष सप्ताह कब मनाया जाएगा।
Answer = जनवरी के दूसरे सप्ताह में।
Q. 11 : अभी हाल ही में कौन से देश ने नौसेना के लिए तटीय रक्षा अभ्यास के लिए विजिल-21 का आरंभ किया
Answer = भारत ने
Q. 12 : अभी हाल ही नासा 17 जनवरी 2021 में कौन सा रॉकेट लॉन्च करेगा
Answer = विश्व का सबसे अधिक शक्तिशाली स्पेस लॉन्च सिस्टम नासा 17 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा है।
Q. 13 : अभी हाल ही में खादी
और ग्रामोघोग आयोग ने कौन सा पेंट विकसित करा हैं
Answer = खादी प्राकृतिक पेंट
Q. 14 : भारतमाला
परियोजना का लक्ष्य कितने किलोमीटर तक राजमार्गों का निर्माण करवाना हैं
Answer = 65,000 किलोमीटर
Q. 15 : अभी हाल ही में ऊर्जा दक्षता ब्यूरों में विधुत मंत्रालय ने कौन से राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण को आयोजित करा हैं
Answer = 30वें राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण
Q.16: अभी हाल ही कोवैक्सीन की कमी की आपूर्ति के लिए भारत बायोटेक ने किसके साथ में समझौता करने पर हस्ताक्षर किया हैं
Answer = प्रीसीसा मेडिकामेंटोस (ब्राजील)
Q. 17 : अभी हाल ही में तेजस हल्के लड़ाकू विमान भारत की सरकार कितने करोड़ रुपयों में खरीदने वाली हैं?
Answer = 45,696 करोड़
Q. 18 : अभी हाल ही में जलवायु परिवर्तन के वजह से हमारी पृथ्वी
पर कितने प्रतिशत कीट और पतेंगे
विलुप्त हो जाएगे?
Answer = 1,2 प्रतिशित लगभग
Q. 19 : अभी हाल ही में अगले साल के लिए महिलाओ को भारतीय सेना की कौन सी ब्रॉच में पायलट पद में भर्ती दी जाएगी?
Answer = सेना विमानन कोर
Q. 20 :अभी हाल ही में राष्ट्रीय फेललेस पेनल्टी सेंटर कौन से केंद्रीय मंत्रालय के द्वारा स्थापित किया जाएगा?
Answer = वित्त
मंत्रालय द्वारा