14 January 2021 Current Affairs in Hindi
14 January 2021 Current Affairs in Hindi
Q. 1 : अभी हाल ही में बिहार को डिजिटल इंडिया पुरस्कार 2020 बिहार को किसने प्रदान किया हैं?
Answer = भारत के राष्ट्रपति रामनोथ कोविन्द ने
Q. 2 : अभी हाल ही में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने निमोनिया के लिए कौन सी वैक्सीन का निर्माण किया हैं?
Answer = निमोसिल..
Q. 3 : अभी हाल ही में ICC ने वनडे टीम मैच के लिए किसको अपना कप्तान चुना?
Answer = महेन्द्र सिंह घोनी
Q. 4 : अभी
हाल ही में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी का पुरस्कार ICC ने किसे दिया?
Answer = विराट कोहली
Q. 5 : अभी हाल ही में ब्लू फ्लैग प्रमाणन बहुत अधिक चर्चा का विषय बना हुआ हैं यह क्या हैं?
Answer = समुद्र तटों को दिया जाने वाला पर्यावरण हितैषी प्रमाणपत्र
Q. 6 : अभी हाल ही में 100वीं किसान रेल को संगोल जो कि महाराष्ट्र में और शालीमार जो कि पश्चिम बंगाल में में है इन दो जगहों के मध्य में 100वीं किसाने रेल का परिचालन होगा इस रेल को रवाना करने के लिए किसने झंडी दिखाई हैं?
Answer = भारत
के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी जी ने
Q. 7 : अभी हाल ही में दिल्ली में भारत की प्रथम चालक रहित वाली मेट्रो ट्रेन चलाई गई हैं यह मेट्रो ट्रैन की लाइन कहाँ पर शुरू कि गई हैं?
Answer = मेजेंटा लाइन
Q. 8 : अभी हाल ही में नौसेन्य अभ्यास (PASSEX) में भारत के साथ कौन कौन से देशों ने हिस्सा लिया हैं
Answer = वियतनाम, रूस, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका
Q. 9 : अभी हाल ही में युवाओं में 21वीं शताब्दी के कौशल विकसित करना यह लक्ष्य किस महोत्सव का था?
Answer = IISF 2020- भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव जो की अभी हाल ही में सम्पन्न हुआ हैं यह छटा महोत्सव था।
Q. 10 : अभी हाल ही सुशासन दिवस किसके जन्मदिन पर मनाया गया हैं?
Answer = 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजरेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस मनाया जाता हैं
Q. 11 : अभी हाल ही में अवार्ड ऑफ मेरिट प्राप्त करने वाला कॉलेज और यह कॉलेज किस राज्य में हैं
Answer = अवार्ड ऑफ मेरिट प्राप्त करने वाला कॉलेज अमर सिंह कॉलेज है तथा यह जम्मू काश्मीर में स्थित हैं।
Q. 12 : अभी हाल ही में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया गया है?
Answer = 14
दिसंबर 2020 को
Q. 13 : अभी हाल ही में किलाऊआ
ज्वालामुखी में भयंकर विस्फोट हुआ हैं, और यह ज्वालामुखी अब बहुत ही भयानक रूप
धारण करता जा रहा हैं किलाऊआ ज्वालामुखी कौन से देश में हैं?
Answer = अमेरिका में
Q. 14 : अभी हाल ही में 23 दिसंबर को कौन सा दिवस मनाया गया हैं?
Answer = राष्ट्रीय किसान दिवस
Q. 15 : अभी हाल ही में अमेरिका ने किसे लीजन ऑफ मेरिट के पुरस्कार से सम्मानित किया हैं
Answer = भारत
के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को
Q.16: अभी हाल ही राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया यह किसके जन्मदिन के दिन मनाया जाता हैं?
Answer = रामानुजन 22 दिसंबर राष्ट्रीय गणित दिवस
Q. 17 : अभी हाल ही में कौन से देश ने कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत की सहायता की हैं?
Answer = जापान
ने 2,113 करोड़ रुरये की मदद करी है भारत की