Type Here to Get Search Results !

13 January 2021 Current Affairs in Hindi

 13 January 2021 Current Affairs in Hindi

13 January 2021 Current Affairs in Hindi
13 January 2021 Current Affairs in Hindi


Q. 
1 : अभी हाल ही में भारत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कौन से देश के राष्ट्रपति को अतिथि के लिए न्योता दिया गया है

Answer  =  सूरीनाम, भारत में गणतंत्र दिवस के लिए सूरीनाम देश के चंद्रिका प्रसाद संतोखी जी जो की सूरीनाम देश के राष्ट्रपति है, उनको 26 जनवरी 2021 के गणतंत्र दिवस के परेड सो के लिए अतिथि के रूप में न्योता दिया गया है।

Q. 2 : अभी हाल ही में बहाली के ऊपर लगे राजनयिकों के हुए सारे प्रतिबंध अमेरिका ने कौन से देश से हटा दिया है

Answer  = ताइवान, बहाली के प्रतिबंध हट जाने के बाद अब अमेरिका और ताइवान के रिश्तों की दरार भर जाएगी और इनके रिश्ते सुधरेगे और मजबूती आएगी। आपको बतादे की चीन की सरकार ने कहा था कि ताइवान हमारा हिस्सा है जिसके कारण अमेरिका ने ताइवान पर लगे सारे प्रतिबंध हटाने का फैसला ले लिया है।

Q. 3 : अभी हाल ही में माधव सिंह सोलंकी का निधन 94 वर्ष की आयु में हो गया, गुजरात में यह कितनी बार मुख्यमंत्री बने थे

Answer  =  चार बार, माधव सिंह सोलंकी का निधन 10 जनवरी 2021 को हुआ यह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे, माधव सिंह सोलंकी जी ने कन्याओं के लिए गुजरात में फ्री शिक्षा की शुरुआत करी थी, तथा विघालयों के अंदर मिड डे मील की प्रक्रीया भी इन्होंने ने ही शुरु करी थी।

Q. 4 : अभी हाल ही में विश्व हिंदी दिवस मनाया गया है यह किन दिनांक को मनाया गया हैं

Answer  =  10 जनवरी 2021, विश्व हिंदी दिवस का प्रथम सम्मेलन नागपुर में 10 जनवरी 1975 को हुआ था तथा इसका उद्घाटन भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने 10 जनवरी 1975 मे किया था।

Q. 5 : अभी हाल ही में शेहान जयसूर्या ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सन्यास धारण कर लिया इनकी क्या उम्र है तथा यह कौन से देश के बल्लेबाज है

Answer  =  शेहान जयसूर्या की आयु 29 वर्ष है तथा यह श्रीलंका के हैं, इन्होनें अपने क्रिकेट काल में टी-20 के 30 मैच खेले है तथा 2009 से लेकर 2020 तक 80 मैच खेले हैं।

Q. 6 : अभी हाल ही में सीआइएसएफ- (केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल) में 28वाँ महानिर्देशक किसे नियुक्त करा गया हैं

Answer  =  सुबोध कमार जायसवाल, 8 जनवरी 2021 को सीआइएसएफ पद पर नियुक्त किया गया है।

Q. 7 : अभी हाल ही में रोहित शर्मा जो ने ऑस्ट्रेलिया में कितने छक्के मारने वाले विश्व के प्रथम खिलाड़ी बन चुके है।

Answer  =  100 छक्के

Q. 8 : अभी हाल ही में पाकिस्तान ने कौन सा रॉकेट लॉन्च करा तथा यह सफल उड़ान भरने में सफलता प्राप्त की हैं?                                    

Answer  =  गाइडेड मल्टी लॉन्च रॉकेट (फतह-1) यह 140 किमी का लक्ष्य तक वार कर सकती है।

Q. 9 : वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक जो की महाराष्ट्र में स्थित हैं इस बैंक का अभी हाल है में कौन सी बैंक ने लाइसेंस रद्द कर दिया हैं

Answer  =  आरबीआई भारतीय रिजर्व बैंक ने वसंतदादा नगरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया हैं  

Q. 10 : अभी हाल ही में विलियम बर्न्स को अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कौन से पद के लिए नियुक्त किया हैं

Answer  =  CIA (सीआईए)

current affairs 2021 questions and answers in hindi

Q. 11 : अभी हाल ही में 12 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया गया हैं

Answer  =  राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2021 को मनाया गया हैं, राष्ट्रीय युवा दिवस को विवेकानन्द के जन्म दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता हैं, इस दिवस को मनाने की घोषणा सरकार ने 1984 में कि थी।

Q. 12 : अभी हाल ही में ब्यूरों ऑफ पुलिस रिसर्च द्वारा एक रिपोर्ट जारी कि गई है यह रिपोर्ट भारत में पुलिस बल में महिलाओं कितने प्रतिशत हैं

Answer  =  10.3%, भारत में पुलिस बल की कुल संख्या 20,91488 है जिसमें महिलाओं की संख्या 2,15504 हैं। महिला पुलिस बल का सबसे ज्यादा योगदान बिहार राज्य से है यहाँ की महिला पुलिस का योगदान 25.3% है, तथा बिहार के बाद हिमाचलप्रदेश का दूसरा स्थान हैं हिमाचर प्रदेश ने महिलापुलिस का 19.15% का योगदान दिया हैं।

Q. 13 : अभी हाल ही में जोसेफ बिकान की बराबरी करने वाले कौन सा फुटबॉलर सबसे अधिक गोल करने वाला खिलाड़ी बना है

Answer  =  क्रिस्टियानो रोनाल्डो कुल गोल 759

Q. 14 : अभी हाल ही में जापान की सरकार ने भारत की सरकार को कोविड-19 की बीमारी से लड़ने के लिए कितने करोड़ रुपये का ऋण देने की घोषणा करी है

Answer  =  2,113 करोड़ रुपये

Q. 15 : अभी हाल ही में भारत के केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कोयला खदाने के लिए कौन से सिस्टम की शुरुआत करी हैं

Answer  =  सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad