जाने क्या है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
योजना, मिलेगा सबको डिजिटल स्वास्थ्य मिशन सेवाओं का लाभ, कैसे करे PM MODI Health ID CARD पर आवेदन कैसे करे रजिस्ट्रेसन 2020-2021
राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजाना 2020-2021 (sarkari yojana 2020-2021) |
⏩राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना क्या
हैं-
राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजाना अभी हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 74वें स्वतंत्रता
दिवस के शुभ अवसर पर डिजिटल स्वास्थ्य मिशन कार्ड योजना का शुभआरंभ किया हैं
इस योजना के अंतर्गत भारत में सभी
नागरिकों के स्वास्थ्य का सारा डाटा उनके डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड में होगा, इस
योजना के तहत हर नागरिक को स्वास्थ्य कार्ड दिया जाएगा।
जिसके जरिये डॉक्टर्स को यह जानकारी
आसानी से हो सकेगी की मरीज की History क्या हैं, कौन से डाक्टर ने क्या दवाइ दी है उसकी हर रिपोर्ट इस कार्ड में होगा।
यहाँ तक की मरीज की बीमारी का सारा
लेखाजोखा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड में होगा, यह राष्ट्रीय डिजिटल
स्वास्थ्य सेवा हमारे भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति ला देगी।
⏩ऱाष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन (NDHM) में क्या सेवाएँ प्रदान की जाएगी
1-व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड
2-डिजीडॉक्टर
3-टेलीमेडिसिन
4-स्वास्थ्य सुविधा रजिस्ट्री
5-ई-फार्मेसी
⏩कैसे बनेगा हेल्थ आईडी कार्ड (Digital Health Mission 2020-2021)?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह कार्ड भारत के हर नागरिक के लिए बनेगा। अगर
कोई नागरिक इस हेल्थ आईडी कार्ड को नहीं बनवाना चाहता हैं तो वह मना भी कर सकता
हैं,
ऐसा करने पर आपके स्वास्थ्य सेवाओं में
किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी यह केवल आपकी इच्छा व आपके ऊपर निर्भर करता है
कि आप PM Modi Digital Health ID Card Yojana का लाभ उठान चाहते हैं या नहीं।
⏩स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड योजना 2020-2021 के आवेदन करने के लिए जाने महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या हैं?
1-आपके आधार से आपका फोन नंबर लिंक होना
आवश्यक हैं।
2-आपके पास फोन नंबर होना जरूरी हैं
3-आपका नाम घर का पता आदि की सही सही
जानकारी देना आवश्यक होगा।
⏩कैसे करे PM Modi Digital Health ID Card Yojana 2020-2021 में आवेदन जाने Online Registration form Apply करने की पूरी प्रक्रिया-
15 अग्स्त 2020 को प्रधानमंत्री डिजिटल
हेल्थ मिशन (Digital Health Mission 2020-2021) का आरंभ कर दिया और आवेदन भारी संख्या में लोगो ने करना शुरू कर दिया हैं,
सरकार सारे आवेदन को ऑनलाइन स्वीकार कर रही हैं। सरकार ने डिजिटल हेल्थ मिशन 2020-2021
के सभी आवेदनों को स्वीकार करेगी इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन वेबसाइट जारी की है- https://ndhm.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से आवेदन कर पाएगे।