Type Here to Get Search Results !

23 August 2020 Current Affairs in Hindi


23 August 2020 Current Affairs in Hindi



23 August 2020 Current Affairs in Hindi (todaygk)


Q. 01 : अभी हाल ही में विश्व नागरिक दिवस (world senior citizen day) किस दिन मनाया गया हैं?

Answer  =  21 अगस्त को            


Q. 02 : अभी हाल ही में श्रद्धांजली दिवस किस दिन मनाया गया हैं?

Answer  =  21 अगस्त को

Q. 03 : अभी हाल ही में आसियान भारत नेटवर्क थिंग टैंकों की कोनसी बैठक हुई हैं?

Answer  =  6वीं गोलमेज बैठक जो की 20 अगस्त 2020 को विडिया कांफ्रेसिंग के द्वारा कराई गयी थी।

Q. 04 : अभी हाल ही में निर्वाचन आयुक्त किसे नियुक्त किया गया हैं?

Answer  =  राजीव कुमार को

Q. 05 :  अभी हाल ही में आसियान भारत नेटवर्क थिंग टैक की बैठक हुई हैं इस बैठक में विदेश मंत्री भी शामिल हुए इनका नाम क्या हैं?

Answer  =  विदेश मंत्री एस जयशंकर

Q. 06 : अभी हाल ही में 5वाँ विश्व संसद के अध्यक्षों का सम्मेलन किस दिन सम्पन्न हुआ हैं

Answer  =  19 व 20 अगस्त को

Q. 07 : अभी हाल ही में विश्व संसद के अध्यक्षों का सम्मेलन में लोकसभा के कौन से अध्यक्ष ने नेतृत्व किया है?

Answer  =  लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने

Q. 08 : हाल ही में इंदौर को भारत में 2020 का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया हैं इस शहर को प्रथम पुरस्कार किस दिन दिया गया है?

Answer  =  20 अगस्त को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को सबसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 का पुरस्कार दिया गया हैं।

Q. 09 :  अभी हाल ही में 20 अगस्त 2020 को किस प्रधानमंत्री की जयंती मनायी गई हैं?

Answer  =  राजीव गाँधी की 76वीं जयंती मनायी गई  

Q. 10 : अभी हाल ही में 2020 मे ARIIA में पहला स्थान किसने प्राप्त किया हैं

Answer  =  IIT मद्रास ने प्रथम स्थान पाया हैं।

Q. 11 : हाल ही में समुद्री खाघ उत्पादनों की अच्छी गुणवत्ता जाँचने के लिए कहा पर प्रयोगशाला खोली गई हैं?

Answer  =  पोरबंदर में        


Q. 12 : अभी हाल ही में BSF महानिर्देशक किसे नियुक्त किया गया हैं?

Answer  =  राकेश अस्थाना को

Q. 13 : अभी हाल ही में किस शास्त्रीय संगीतकार का निधन हो गया हैं?

Answer  =  जसराज

Q. 14 : अभी हाल में किसने फॉर्मुला वन स्पेनिश ग्रां पी 2020 का खिताब जीत लिया हैं?

Answer  =  लुईस हैमिल्टन ने

Q. 15 :  अभी हाल ही में  किस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का निधन हो गया हैं?

Answer  =  चेतन चौहान का

Q. 16 : अभी हाल ही में देशों के मध्य किनके बीच राजनयिक संबंध स्थापित करने की घोषणा की गई हैं?

Answer  =  इजराइल और UAE के मध्य

Q. 17 : विश्व अंगदान दिवस हाल ही मनया गया यह किस दिन मनाया गया हैं?

Answer  =  13 अगस्त को

Q. 18 : हाल ही में विश्व हाथी दिवस किस दिन मनाया गया?

Answer  =  12 अगस्त (world elephant day)

Q. 19 :  अभी हाल ही में कहाँ पर जहाज के तेल रिसाव के कारण मॉरीशस ने पर्यावरण आपातकाल घोषित किया हैं?

Answer  =  जापान

Q. 20 : अभी हाल ही में 9 अगस्त 2020 श्रीलंका में प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली हैं

Answer  =  महिंदा राजपक्षे

Q. 21 :  अभी हाल ही में गृह मंत्रालय के मामलो को देखने के लिए किस IPS अधिकारी को नियुक्त किया गया हैं?

Answer  =  वीएसके कौमुदी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad