Type Here to Get Search Results !

21-22 August 2020 Current Affairs in Hindi


21-22 August 2020 Current Affairs in Hindi


21-22 August 2020 Current Affairs in Hindi
21-22 August 2020 Current Affairs in Hindi (today current affairs)

Q. 01 : हाल ही में OAKLEY जो कि स्पोर्ट़स आईवियर ब्रांड हैं इसने दो वर्ष तक के लिए भारत के किस खिलाड़ी को अपने ब्रांड का एंबेसडर बना लिया हैं?
Answer  =  रोहित शर्मा को            

Q. 02 : हाल ही में सबसे स्वच्छ शहर कौन सा बन गया हैं?
Answer  =  इंदौर

Q. 03 : लौरा मार्श जो की क्रिकेट टीम की ऑलराउडर मानी जाती है उन्होनें हाल में संन्यास ले लिया ये किस देश की हैं?
Answer  =  इंग्लैंड की

Q. 04 : अभी हाल ही में Tencent iqiyi नाम के चीनी ऐप्स को यह कह कर बैन कर दिया गया कि यह हमारी सुरक्षा के लिए खतरा हैं किस देश ने यह ऐप्स बंद किया हैं?
Answer  =  ताइवान ने

Q. 05 :  अभी हाल ही में सेवानिवृत्त सैनिको को ग्राम की पंचायत की प्रॉपर्टी के लिए टैक्स नही देना होगा यह फैसला किस राज्य की सरकार ने लिया हैं?
Answer  =  महाराष्ट्र की सरकार ने

Q. 06 : अभी हाल ही स्पॉन्सरशिप खरीदने के लिए IPL 2020 के सीजन के लिए dream-11 ने कितने करोड़ की धनराशि से इसे खरीदा हैं
Answer  =  222 करोड़

Q. 07 : अभी हाल ही में किसे डीबीएस बैंक इंडिया में एमडी के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
Answer  =  प्रशांत जोशी जी को

Q. 08 : हाल ही में GOOGLE की कंपनी भारत में बेरोजगार लोगो को रोजगार देने लिए एक ऐप लॉन्च किया है जिसमें जाके आप रोजगार के लिए आवेदन कर सकेगे इस ऐप का क्या नाम हैं?
Answer  =  कोरमो जॉब्स ऐप

Q. 09 :  अभी हाल ही में किस आईआईटी संस्था ने नई शिक्षा नीति 2020 को अपना कर उसमें लोककला और शास्त्रीय का आरंभी किया हैं?
Answer  =  आईआईटी खड़गपुर ने

Q. 10 : अभी हाल में CMIE सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने अपनी रिपोर्ट जारी की जिसमे उसने यह बताया की कोरोना काल के संकट के समय में कितने लोग बेरोजगार हो गये अपनी नौकरियां खो दिये  इसकी संख्या का आकड़ा कितना बताया गया हैं
Answer  =  1.9 करोड़ व्यक्ति जिन्होने अपनी नौकरिया खा दि इस कोरोना के संकट काल में

Q. 11 : हाल ही में राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने इस्तीफा दे दिया वह किस देश के राष्ट्रपित थे?
Answer  =  माली के        

Q. 12 : अभी हाल ही में किस राज्य की सरकार ने भादभूत परियोजना को लाया गया हैं?
Answer  =  गुजरात

Q. 13 : अभी हाल ही में मनोहर लाल खट्टर ने अस्पताल व शिक्षण संस्थान में कर के लिए कितने प्रतिशत की छूट देने की अनुमिती दे दी हैं?
Answer  =  100%

Q. 14 : अभी हाल ही कोरोना के कारण किस क्रिकेटर का निधन हो गया?
Answer  =  चेतन चौहान

Q. 15 :  अभी हाल ही में किस बॉलीवुडअभिनेता को कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने सम्मानित किया?
Answer  =  सुशांत सिंह राजपूत

Q. 16 : अभी हाल ही में प्रसिद्ध गायक का अमेरिका में निधन हो गया?
Answer  =  पंडित जसराज का

Q. 17 : इंदिरा रसोई योजना कहा पर शुरू की गई हैं?
Answer  =  राजस्थान में

Q. 18 : हाल ही में अयोध्या राम मंदिर में भूमि पूजन किस तारिख को हुआ था व किसके द्वारा भूमि पूजन करवाया गया था?
Answer  =  5 अगस्त 2020, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा

Q. 19 :  अभी हाल ही में खेल पुरस्कार समिति ने राजीव गांधी रत्न पुरस्कार 4 खिलाड़ी को देने की योजना की हैं किस दिन घोषणा की जाएगी?
Answer  =  29 अगस्त को

Q. 20 : नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरूआत किसने अभी हाल में की हैं
Answer  =  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad