ऑपरेशन ग्रीन योजना क्या है?
कोरोना की माहामारी को देखते हुए भारत सरकार के द्वारा अब एक नई सरकारी योजना को चलाया जा रहा है जिसका नाम ऑपरेशन ग्रीन योजना है इस योजना को मुख्य उद्देश्य किसानो को उनके द्वारा कि गई खेती का उचित मूल्य दिया जाएगा सरकार खाद प्रसंस्करण उघोग मंत्रालय को फल, सब्जी, टमाटर, प्याज आदि को ऑपरेशन ग्रीन योजना के तहत उचित दाम पर देगी जिसके द्वारा भारत के किसानों को नुकसान से बचाया जा सकता है।
FAQ
प्रश्न- ऑपरेशन ग्रीन योजना द्वारा कौन सी फसलों को अधिक
बढ़ावा सरकार दे रही?
उत्तर- टमाटर, प्याज, आलू
प्रश्न- ऑपरेशन ग्रीन योजना किसने लागू किया है?
उत्तर- अरुण जेटली जी ने
प्रश्न- ऑपरेशन ग्रीन योजना में सरकार ने कितना बजट रखा है?
उत्तर- 5 अरब
प्रश्न- ऑपरेशन ग्रीन योजना का क्या उद्देश्य है?
उत्तर- सरकार किसनों को उनकी द्वारा की गई खेती का उचित दाम देगी
प्रश्न- ऑपरेशन ग्रीन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर- हेल्पलाइन नंबर- 9311894002, 26406545, 01126406557
प्रश्न- ऑपरेश्न ग्रीन योजना की ऑफिसियल साईट क्या है?
उत्तर- ऑफिसियल साईट