Type Here to Get Search Results !

UP Shaman Yojana 2020 : यूपी शमन योजना क्या हैं | कैसे करे आवेदन

UP Shaman Yojana 2020 : यूपी शमन योजना क्या हैं, शमन योजना 2020 के तहत कम दरों में अब करा सकेंगे ज्यादा अवैध निर्माण और कैसे करे आवेदन 


उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा Shaman Yojana 2020 की एक नई योजना जारी की गई हैं, इस योजना के अंतर्गत जिसके अवैध निर्माण बने है उसे शुल्क देकर वैध कराया जा सकता हैं, जैसा की आपको बता दे की ग्रप हाउसिंग और बड़ी बड़ी मंजिलों की इमारतें जिनका अवैंध निर्माण बहुत तेजी से हुआ हैं जो की सरकार के नियमों के खिलाफ माना जाता हैं और इस उल्लंघन को करने कारण एक शमन शुल्क लिया जा रहा हैं जो की 50प्रतिशत की दर हैं। इस शमन शुल्क को अदा करने पर आप अपने अवैध निर्माण को वैध बना सकते हैं।

यदि आप भी UP Shaman Yojana 2020 योजना का लाभ उठाना चाहते है और अपने अवैध निर्माणों का भूमि शुल्क देकर अवैध कराना चाहते हैं तो तुरंत इस योजना का लाभ उठाइए और ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदना करके जल्द ही लाभ उठाइए। उत्तर प्रदेश शमन योजना 2020 की इस योजना में आप 20 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं, तथा इस योजना के अंतर्गत आपको 2 गुना अधिक लाभ मिलेगा।


UP Shaman Yojana 2020 Online आवेदन शमन योजना के फायदे UP शमन योजना शुल्क की दरें UP SHAMAN YOJANA ONLINE REGISTRATION
UP Shaman Yojana 2020 Online आवेदन शमन योजना के फायदे

उत्तर प्रदेश शमन योजना के क्या उद्देश्य हैं Utter Pradesh Shaman Yoajana ke kya Uddeshya hai-

  1. जैसा की आप अब तक जान ही गए होगे की योगी जो की उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा शमन योजना 2020 योजना का लाया गया हैं इस योजना का प्रमुख कार्य यह हैं की शहर में बने अवैध निर्माणों को वैध कराया जा सके। जिससे जनता तनाव मुक्त हो जाए।
  2. जितनी धनराशि इस योजना के तहत एकत्र कि जाएगी उस सब राशि को उत्तर प्रदेश की सरकार उत्तर प्रदेश के विकास में प्रयुक्त करेगी।
  3. इस शमन योजना के तरह उन अवैध निर्माणों पर चलरहे मकदमेंबाजी की सम्सया भी समाप्त हो सकेगीं।
  4. यूपी शमन योजना 2020 के आवेदन करने के लिए कौन सी वेबसाइट पर जाए-  इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको आवास बंधु वेबसाइट पर जाना होगा।
  5. यूपी सरकार ने शमन योजना 2020 की योजना के लिए कितनी दरों की प्रतिशत कम की हैं- 100 प्रतिशत दरों को शमन योजना में कम कर दी गई है।
  6. 15 जुलाई 2020 तक की तारीखों तक बने हुए आवासों को ही यूपी सरकार की शमन योजना द्वारा वैध किया जा सकता हैं, तथा इस तारीख के बाद हुए निर्माणों को शमन योजना में नही लाया गया हैं अभी।

यूपी शमन योजना शुल्क की दरें कितनी हैं-

  1. 300 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल का दर 50 प्रतिशत होगा।
  2. 100 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल की दर के लिए 24 प्रतिशत होगा।

UP Shaman Yojana के फायदे क्या हैं?

  1. जिनकी जमीन 3000 वर्ग मीटर से भी कम की उन्हे भी शमन योजना की सुविधा दी जाएगी।
  2. यदि आपकी जमीन पर बेसमेंट बने है तो भी आप अपनी जमीन को शमन योजना  के तरह वैध करा सकते हैं।
  3. पार्किंग स्थल को भी शमन योजना के तहत अब वैध किया जा सकता हैं।

यूपी शमन योजना 2020 ऑनलाइ आवेदन कैसे करें-

  1. सरकार ने यूपी शमन योजना 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी की हैं- https://www.awasbandhu.in/  इस वेबसाइट पर जाना हैं।
  2. वेबसाइट पर जाते ही आपकी ऑनलाइन आवेदन की सारी प्रक्रियाएं शुरू हो जाएगी।
  3. ऑनलाइन आवेदन में जो जो जानकारी आपसे मांगी जाए आपको सब दे देनी है।
  4. जो भी दस्तावेज आपसे आवेदन के समय माँगे जाए आपको उसे स्कैन के द्वारा दे देना हैं।
  5. इस प्रक्रिया के पश्चात आपको जुर्माने की राशि को जमा करना हैं। 

👉बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2021

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad