Type Here to Get Search Results !

30-31 August 2020 Current Affairs in Hindi


करंट अफेयर्स प्रश्नावली-current affairs 2019 questions and answers


करंट अफेयर्स प्रश्नावली-current affairs 2019 questions and answers
30-31 August 2020 Current Affairs in Hindi

Q. 01 : 
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने एक रोड का नाम रखा हैं यह नाम किस मंत्री के नाम पर रखा गया हैं ?
Answer  =  चेतन चौहान

Q. 02 : अभी हाल ही मैं कैंसर के कारण हॉलीवुड के किस अभीनेता का निधन 43 वर्ष की उम्र में हो गया हैं?
Answer  =  चैडविक बोसमैन, यह अपना इलाज काफी समय से करवा रहे थे, इसनी प्रसिद्ध फिल्म ब्लैक पैंथर है।

Q. 03 : अभी हाल ही में ब्लू प्लाक नाम से पुरस्कार से संमानित किया गया हैं, यह भारतीय मूल की है, तथा यह किस देश के लिए जासूसी करने के लिए प्रसिद्ध हुई हैं,इन महिला का क्या नाम हैं ?
Answer  =  ब्रिटेन में इन्होने जासूसी की है, तथा इनका नाम नूर इनायत खान हैं।

Q. 04 : अभी हाल ही में तेलुगू भाषा दिवस किस दिन मनाया गय़ा हैं?
Answer  =  29 अगस्त, यह भाषा ओडिशा, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के राज्यों में बोली जाती हें।

Q. 05 : अभी हाल ही में14वीं रक्षा नीति वार्ता भारत ने किस देश के साथ आयोजित की हैं?
Answer  =  सिंगापुर

Q. 06 : अभी हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र कहाँ स्थापित होगा
Answer  =  केरल

Q. 07 : अभी हाल ही में साक्षा सैन्य अभ्यास कवकाज 2020 के लिए किस देश ने रूस से खुद को इस अभ्यास से अलग कर दिया हैं?
Answer  =  भारत

Q. 08 : अभी हाल में कौन 500 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बन गया हैं?
Answer  =  ड्वेन ब्रावो

Q. 09 : अभी हाल ही में निषाद थरांगा परनविताना जो की बल्लेबाज है क्रिकेट की दनिया से अंतर्राष्ट्रीय सन्यास लेने की घोषणा कर दी हैं यह किस देश के हैं?
Answer  = श्रीलंगा 

Q. 10 : अभी हाल ही मैं राष्ट्रीय खेल दिवस किस दिन मनाया गया है?
Answer  =  29 अगस्त को

Q. 11 : अभी हाल ही में फूड इंडस्ट्री और भारतीय किसानों के मध्य के अंतर को समाप्त करने के लिए कौन से प्लेटफॉर्म को शुरू किया गया हैं?
Answer  =  ई-मार्केट

Q. 12 : अभी हाल ही में शतरंज ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर किस देश ने इतिहास रख डाला?
Answer  =  भारत ने, पहली बार जीता है, शतरंज ओलंपियाड में।

Q. 13 : अभी हाल ही में महाराष्ट्र में कितने करोड़ रूपये का राजमार्ग परियोजना का उद्घाटन किया गया हैं?
Answer  =  777 करोड़ रूपये

Q. 14 : अभी हाल ही में फ्रांस और भारत ने किस मिशन पर चर्चा कि हैं?
Answer  =  गगनयान अंतरिक्ष मिशन, अल्का उपकरणों पर हुई चर्चा।

Q. 15 : कौन ऐसे एकमात्र प्रधानंत्री हो जिन्होने RBI में राज्यपाल के रूप में कार्य किया?
Answer  =  डॉ. मनमोहन सिंह

Q. 16 : अभी हाल ही में किस बैंक ने ग्राहकों के लिए डिजिटल अनुभवों को बढ़ाने के लिए एडोब के साथ मिलकर समझौता करने की घोषणा की हैं?
Answer  =   HDFC BANK

Q. 17 :  HMIL का फुल फार्म क्या हैं?
Answer  = Hyundai Motor India Limited.

Q. 18 : IRCTC का फुल फॉर्म क्या हैं?
Answer  =  Indian Railway Catering And Tourism Corporation Limited.

Q. 19 : इंनोविटी भुगतान समाधान प्राइवेट मिलिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO कौन हैं?
Answer  =  राजीव अग्रवाल

Q. 20 : इंनोविटी भुगतान समाधान प्राइवेट मिलिटेड का मुख्यालय कहाँ हैं?
Answer  =  कैलिफोर्निया (संयुक्त राज्य अमेरिका).


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad