Type Here to Get Search Results !

28 August 2020 Current Affairs in Hindi


28 August 2020 Current Affairs in Hindi


28 August 2020 Current Affairs in Hindi
28 August 2020 Current Affairs in Hindi (today current affairs)

Q. 1 : अभी हाल ही में बनारस रेलवे स्टेशन राखा गया मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के नाम को बदलकर यह किस राज्य में किया गया हैं

Answer  =  उत्तर प्रदेश में, आपको बताते चले की यह प्रक्रिया उत्तर प्रदेश राज्य में हुई हैं, जहाँ पर मंडुआडीह रेलवे स्टेशन के नाम को हटाकर बनारस रेलवे स्टेशन कर दिया गया हैं। मनोज सिन्हा जो की पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं, इन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्य मंत्री आदित्यनाथ को पत्र लिखा और उनसे विनम्र अनुरोध करते हुए मंडुआडीह नाम को बदलने का आग्रह किया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी जी ने उनके इस अनुरोध पर अमल करते हुए मंडुआडीह बदलकर बनारस रख दिया।

Q. 2 : अभी हाल ही में भारत में शिक्षा मंत्रालय को मानव संसाधन विकास मंत्रालय  में बदलने का आदेश भारत के राष्ट्रपति किस संविधान के अनुच्छेद के द्वारा कर दिया हैं

Answer  = अनुच्छेद 77, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जुलाई 2020 को मंजूरी दी है।

Q. 3 : अभी हाल ही में सुषमा स्वराज व अरूण जेटली के नाम पर दो प्लाई ओवर गुजरात में कौन से शहर में रखे गए हैं

Answer  =  अहमदाबाद, स्वर्गीय अरूण जेटली व सुषमा स्वराज का नाम पर फ्लाईओवर पुल का नाम स्थायी समिति के अध्यक्ष अमूल भट्ट ने रखने की घोषणा की हैं।

Q. 4 : उस ई न्यूलेटर का नाम बताइए जो स्वास्थ्य व पोषण पर आदिवासियों के लिए मंत्रालयो में सारे मामले जारी किए गए थे

Answer  =  ALEKH

Q. 5 : अभी हाल ही में लेबनान के लिए भारतीय वायु सेना के कौन से विमान ने 58 मीट्रिक टन के आपातकालीन पर उडान भरी हैं

Answer  =  IAF C17

Q. 6 : अभी हाल ही में 10 प्रतिशत पेट्रोल बायोएथनॉल को प्राप्त करने के लिए केंद्र सराकर ने कौन से वर्ष तक का लक्ष्य रखा हैं

Answer  =  2022

Q. 7 : अभी हाल ही में चौथी बार फिर से शपथ लेने वाले श्रीलंका में प्रधानमंत्री के रूप में कौन व्यक्ति बन गए हें

Answer  =  महिंदा राजपक्षे

Q. 8 : अभी हाल ही में वित्त मंत्रालय ने आंशिक क्रेडिट संभावना योजना में वाणिज्यिक पत्रों की खरीद पर कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी हैं

Answer  =  इसकी अधिकतम सीमा 25 प्रतिशत थी परंतु अब इसे बढ़ा कर 50 प्रतिशत तक कर दी गई हैं।

Q. 9 : अभी हाल ही में एक ऐतिहासिक शांति का समझौता हुआ हैं जो देशों के मध्य में इस शांत समझौते का नाम अब्राहम एकॉर्ड हैं यह समझौता किन देने के मध्य में हुआ हैं

Answer  =  UAE तथा इजराइल के मध्य, आपको बताते चले कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं।  

Q. 10 : अभी हाल ही में COVID-19 के बीमा कवर के लिए मुथूट फाइनेंस ने किस कंपनी के साथ गोल्ड लोन के लिए समझौत किया हैं

Answer  =  कोटक महंद्रा जनरल इंश्योरंस

current affairs 2020 questions and answers in hindi



Q. 11 : अभी हाल ही में केनरा बैंक तथा NPCI की बैंक ने UPI की सहायता से डिजिटल भुगताने की सेवाओ के लिए किस राज्य की सरकार से समझौता किया

Answer  =  आंध्र प्रदेश

Q. 12 : अभी हाल ही में निर्यात त्परता सूचकांक को नीति आयोग ने किस दिन जारी किया हैं

Answer  =  26 अगस्त 2020 को, इसका मुख्य उद्देश्य नए अवसरो व नई चुनौतियों को जान कर आगे बढ़ना हैं।
Q. 13 : अभी हाल ही में EPI कि नई रिपोर्ट में कौन कौन से शहर शीर्ष स्थान पर रहे हैं

Answer  =  गुजरात, महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु, EPI का मुख्य उद्देश्य राज्यों कि स्वच्छता को नापता हैं।

Q. 14 : अभी हाल ही में ASI में  कितने सर्किल बनाने की घोषणा संस्कृतिक मंत्रालय ने की हैं

Answer  =  7

Q. 15 : अभी हाल ही में विश्व के प्रथम व्यक्ति जो 200 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक है वे व्यक्ति कौन बन गए हैं

Answer  =  जेफ बेजोस


Q.16अभी हाल ही नया गृह सचिव को उत्तर प्रदेश की सरकार ने नियुक्त किया हैं एसके भगत की जगह पर इनका क्या नाम हैं

Answer  =  तरूण गाबा

Q. 17 : अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने एक हेल्पलाइ सेवा को जारी किया है मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिए इस हेल्पलाइन का क्या नाम हैं

Answer  =  किरण  

Q. 18 : अभी हाल ही में किस सरकार ने कोविड19 से हुई मौत पर होमगार्ड्स या पत्रकारों या कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा कवर दे रही हैं

Answer  =  असम की सरकार

Q. 19 : अभी हाल ही में NCC के प्रशिक्षण के लिए कौन से ऐप को राजनाथ सिंह के द्वारा लांच किया गया हैं

Answer  =  डीजीएनसीसी ऐप

Q. 20 : अभी हाल ही में एयर डिफेंस कमांड की स्थापना कहाँ पर करने की योजना केंद्र सरकार कर रही हैं

Answer  =  प्रयागराज में

current affairs 2020 questions and answers in hindi



Q. 21 : अभी हाल ही में उड़ान स्कीम के लिए केंद्र सरकार ने कितने हवाई मार्गो के लिए घोषणा की हैं

Answer  =  78  

Q. 22 : अभी हाल ही में जापान के प्रधानंत्री है यह अपने स्वास्थ्य के ठीक ना होने के कारण अपने पद को छोड़ने का सूचना दी हैं इनका क्या नाम हैं

Answer  =  शिंजो आबे
Q. 23 : अभी हाल ही में निर्यात तत्परता सूचकाकं में कौन से शहर ने टॉप किया हैं

Answer  =  गुजरात ने

Q. 24 : अभी हाल ही में निर्यात की सुविधाओँ के लिए केन्द्र  सरकार ने रैंकिंग जारी की इसमें प्रथम स्थान किस राज्य ने हासिल किया हैं

Answer  =  गुजरात

Q. 25 : अभी हाल ही में केविन मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है यह कौन सी कंपनी में थे

Answer  =  टिकटॉक कंपनी
Q.26अभी हाल ही में जार बम को किस देश ने विकसित किया हैं

Answer  =  रूस ने

Q. 27 : अभी हाल ही में रूस 2021 के आखरी तक कौन से बैच की डिलीवर करेगा

Answer  =  एस-400

Q. 28 : अभी हाल ही में भारत इजरायल से कितने फाल्कन और खरीदेगा

Answer  =  2

Q. 29 : अभी हाल ही में फोर्ब्स 2020 में सबसे अधिक भुगतान करने वाले कौन से प्रथम अभिनेता बन गए हैं।

Answer  =  ड्वेन जॉनसन प्रथम व्यक्ति हैं तथा अक्षय कुमार ने 6 स्थान प्राप्त किया हैं

Q. 30 : अभी हाल ही में 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सौम्या स्वामीनाथन को पुरस्कार से नवाजा गया यह किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं

Answer  =  तमिलनाडु के


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad