Type Here to Get Search Results !

26 August 2020 Current Affairs in Hindi


26 August 2020 Current Affairs in Hindi


26 August 2020 Current Affairs in Hindi
26 August 2020 Current Affairs in Hindi (todaygk)

➡️एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक


हाल ही में रेलवे की नेटवर्किंग क्षेत्र को अच्छा करने के लिए मुंबई में इसके सुधार के लिए भारत और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमैंट बैंक ने 500 मिलियन डॉलर के ऋण के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करके मोहर लगा दी है, अब जल्द ही मुंबई के रेलवे का नेटवर्क क्षेत्र अच्छी सेवाओ और सुरक्षाओं में सुधार किए जाएगे।

➡️भारतीय रिजर्व बैंक मुक्त बाजार परिचालन


अभी हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने मुक्त बाजार परिचालन के तहत सरकारी लेने देने ब्रिक्री खरीद आदी के लिए 20,000 करोड़ रूपये का कार्य करेगा।

➡️हनी मिशन योजना क्या है श्रमिकों को इससे क्या लाभ मिलेगा


हनी मिशन योजना द्वारा सरकार का मुख्य उद्देश्य गरीब ग्रामीण इलाकों के रहने वाले गरीब महिलाएँ बेराजगार युवा आदि को राजगार प्रदान कराना है, तथा शहद के उत्पादन की मात्रा में बढ़ात्तरी करना हैं, हनी मिशन योजना का प्रमुख कार्य मधुमक्खी पालन करना हैं इसके जरिए बेरोजगारों को राजगार देकर उनकी अच्छी आमदनी दिलाना हैं UP के सहारनपुर व बुलंदशहर मे अभी हाल ही में 25 अगस्त 2020 को 700 मधुमक्खी के बक्से का वितरित किया गया हैं। इस हनी मिशन योजना के कारण हमारा भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा श्रमिकों गरीब महिलाएँ बेरोजगार युवाओं को रोजगार का एक नया आधार दिया गया है।

➡️अफ्रीका पोलियो मुक्त हो गया


अभी हाल ही में WHO ने पुरी दुनिया को यह बताया की अफ्रीका पोलियों मुक्त हो गया, आपको बताते चले की 1988 से ही WHO ने पोलियो मुक्त करने की पहल शुरू कर दी थी, और WHO ने आखिरकार करके दिखा दिया आज पुरी दनिया पोलियो को जड़ से समाप्त कर दिया हैं, आपको जान के खुशी होगी की हमारा भारत 2014 में ही पोलियो मुक्त घोषित हो गया था।

➡️600 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन दुनिया के प्रथम तेज गेंदबाज बन गए


अभी हाल ही में जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच डाला पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच के दौरन जेम्स एंडरसन ने अपने क्रिकेट करियर के काल में पूरे 600 विकट पूरे कर डाला जिसके बाद वह दुनिया के प्रथम 600 विकट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं।


Q. 01 : अभी हाल ही में राज्य की सरकारों ने किस अधिनियम के द्वारा होनहार व योग्य विकलांगों को इस अधिनियम में शामिल करने का विचार करने सलाह दे दी हैं?


Answer  =  राष्ट्रीय खाघ सुरक्षा अधिनियम द्वारा           



Q. 02 : अभी हाल ही में प्रधानमंत्री पुरस्कार जो कि उत्कृष्टता के लिए लोक प्रशासन में प्रस्तुत कब किया जाता हैं?


Answer  =   एकता दिवस

Q. 03 : अभी हाल ही में 31 अक्टूबर 2020 एकता दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहा पर प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किया जाएगा?


Answer  =  स्टेचु ऑफ यूनिटी में

Q. 04 : अभी हाल ही में किस राज्य में मुद्रा ऋण योजन द्वारा महिलाओँ को अधिक संख्या में लाभ पहुचाया गया हैं?


Answer  =  तमिलनाडु

Q. 05 :  अभी हाल ही में मुद्रा योजना के द्वारा अब तक  महिलाओँ को कितना ऋण दिया गया हैं?  

Answer  =  4.78 लाख करोड़ व 15 करोड़ से अधिक  

Q. 06 : अभी हाल ही में किस राज्य सड़क मंत्री ने 11,000 करोड़ की धनराशि से 45 राजमार्ग परियोजना का आरंभ कर दिया


Answer  =  मध्य प्रदेश

Q. 07 : अभी हाल ही में हनी मिशन योजना में कितनी मधुमक्खी के बक्से वितरित किए जा चुके हैं?


Answer  =  700 से अधिक

Q. 08 : हाल ही में हनी मिशन योजना मे मधुमक्खी के बक्से का वितरण कौन कर रहा हैं?


Answer  =  केवीआईसी
                                            

Q. 09 :  अभी हाल ही हनी मिशन योजना केवीआईसी ने तीन साल पहले इसे शुरू की इसके शुरू करने का क्या उद्देश्य था?


Answer  =  बेरोजगार व किसान महिलाओ को रोजगार प्रदान करने के लिए इस हनी मिशन योजना को शुरू किया गया है।  


Q. 10 : ARIES का फुलफार्म क्या हैं


Answer  =  आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीटयूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (नैनीताल)

Q. 11 : हाल ही में कितने माह के लिए AFSPA को असम में बढ़ाया गया हैं?


Answer  =  6 माह      



Q. 12 : अभी हाल ही में किसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के लिए सम्मानित किया गया हैं?


Answer  =  एक्शन ग्रुप को

Q. 13 : अभी हाल ही में जी सतेश रेड्डी जो की DRDO के चेयरमैन है उनका कितने वर्ष के लिए विस्तार दे दिया गया हैं ?


Answer  =  2 वर्ष के लिए

Q. 14 : अभी हाल में वार्षिक रिपोर्ट 2020-2021 जारी करते हुए आरबीआई ने कितने प्रतिशत भारत के विकास की दर का अनुमान लगाया हैं?


Answer  =  4.5 प्रतिशत का

Q. 15 :  अभी हाल ही में RBI ने अपनी 2019-2020 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की जिसमें बैंक फ्रॉड की वृद्धि कितने प्रतिशत हैं?


Answer  =  1.85 ट्रिलियन धन के साथ साथ 159 प्रतिशत पहुचा

Q. 16 : अभी हाल ही में माइक और ट्रंप को एक बार फिर से किस पार्टी ने राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपित के पद के लिए नाम दर्ज कराया हैं?


Answer  =  अमेरिका रिपब्लिकन पार्टी ने

Q. 17 : अभी हाल ही में अमेरिका की तरफ कौन सा तूफान अगसर हो रहा हैं?


Answer  =  उष्णकटिबंधीय तूफान
                                                   

Q. 18 : पोलियो अब कितने देश में बचा हुआ हैं?


Answer  =  दो देश अफगानिस्तान व पाकिस्तान में पोलियो बीमारी बची हुई हैं।

Q. 19 :  अभी हाल ही में कौन से देश ने दूसरी बार कौन से वायरस को समाप्त कर दिखाया हैं?


Answer  =  अफ्रीका ने कुछ साल पहले चेचक को खत्म करा था अब हाल ही में अफ्रीका पोलियो के पीछे पड़ गया है कहाँ जा रहा है कि इसे भी जल्दी ही जड़ से समाप्त कर दिखाएगा अफ्रीका परंतु अभी इसकी ठीक ठीक जानकारी नही मिल पाई हैं।

Q. 20 : भारत में पोलियों कब जड़ से खत्म हो गया था


Answer  =  27 मार्च 2014 को

Q. 21 : अभी हाल ही में 27 अगस्त को आरबीआई ने सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने के लिए औएमओ के तहत कितने समय की घोषणा की हैं


Answer  =  वर्ष 2024 से लेकर वर्ष 2032 के मध्य का समय

Q. 22 : अभी हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने कितने शिक्षको को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार दिया जा रहा है इन्होनें शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए अपना योगदान दिया बहुत योगदान दिया हैं

Answer  =  47 शिक्षकों को

Q. 23 : अभी हाल ही में जेम्स एंडरसन ने कितने विकेट लेकर क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रच दिया

Answer  =  600 विकेट

Q. 24 : अभी हाल ही में दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज का इतिहास किसने रच दिया हैं

Answer  =  जेम्स एंडरसन


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad