Type Here to Get Search Results !

25 August 2020 Current Affairs in Hindi

25 August 2020 Current Affairs in Hindi

25 August 2020 Current Affairs in Hindi
25 August 2020 Current Affairs in Hindi (today current affairs)

Q. 01 : 
अभी हाल ही में किसने इन्कार कर दिया न्यायपालिका के संबंध में सर्वोच्चन्यायालय से माफी मागना?

Answer  =  वकील प्रशांत भूषण ने           


Q. 02 : अभी हाल ही में एक मोबाइल एप्स लाँच हुई है जो वायुसेना ने लोगो के भविष्य के लिए करियर से संबंधित जानकारी देने की बात इस एप्स के जरीए बताई हैं इस एप्स का क्या नाम हैं?

Answer  =   MY IAF

Q. 03 : अभी हाल ही में चीन ने 4 नौसैनिक युद्धपोतो में से कितने लॉन्च किए हैं?

Answer  =  4

Q. 04 : अभी हाल ही में DRDO ने कितने निजी क्षेत्र में उप प्रणालियों की पहचान की हैं?

Answer  =  108

Q. 05 :  अभी हाल ही में वित्त मंत्रालयों के अनुसार कितने लाख रूपये के लेन देन जीएसटी की छूट सारे कारोबारियों को दी गई हैं?

Answer  =  40 लाख

Q. 06 : अभी हाल ही में केरल में लोकतांत्रिक जनता दल में किसने राज्यसभा की खाली सीट जीत ली हैं

Answer  =  एम वी श्रेयस कुमार

Q. 07 : अभी हाल ही में किस कौन सा COVID19 का सबसे ज्यादा डाउनलोड करने वाला एप्स बन गया हैं?

Answer  =  आरोग्य सेतु (15 करोड़ व 6.6 मिलियन)

Q. 08 : हाल ही में खबरों में छाया हुआ है उत्पत्ति के नियम किससे संबंधित हैं?

Answer  =  वित्त मंत्रालय
                                            
Q. 09 :  अभी हाल ही उत्तपत्ति का नियम कब लागू होगा?

Answer  =  21 सितंबर 2020  

Q. 10 : अभी हाल ही में भारत के किस राज्य में रोपवे सेवा के जरिए ब्रह्मपुत्र नदी का उद्घाटन हुआ हैं

Answer  =  असम में

Q. 11 : हाल ही में इसरो ने चंद्र अभियान से संबंधित क्या सूचना दी हैं?

Answer  =  इसरो ने बताया की चंद्रयान-2 जो की चन्द्रमा की कक्षा में चक्कर लगा रहा है उसने 20 अगस्त 2020 के दिन एक वर्ष का चक्कर लगा लिया है      


Q. 12 : अभी हाल ही में किसे दिल्ली के चेयरमैन के रूप में अल्पसंख्यक आयोग के पद पर नियुक्त करा गया हैं?

Answer  =  जाकिर खान

Q. 13 : अभी हाल ही में भारत के किस फुटबॉलर के नाम पर सिक्किम के नामची स्टेडियम का नाम रखने की घोषणा की गई हैं?

Answer  =  बाइचुंग भूटिया

Q. 14 : अभी हाल में एसबीआई में केन्द्र सरकार के द्वारा किसे बैंक का निर्देशक नियुक्त कर दिय गया हैं?

Answer  =  अश्वनी भाटिया को

Q. 15 :  अभी हाल ही में कितने प्रतिशत आरक्षण देने के लिए मध्य प्रदेश की सरकार ने सरकारी नौकरी पर देने की घोषणा करी हैं?

Answer  =  100 प्रतिशत

Q. 16 : अभी हाल ही में रोपवे सेवा का आरंभ किस नदी पर और किस दिन किया गया हैं?

Answer  =  ब्रह्मपुत्र नदी 24 अगस्त 2020

Q. 17 : अभी हाल ही में पियर ब्रिज का निर्माण कौन कर रहा हैं?

Answer  =  भारतीय रेलवे पियर ब्रिज का निर्माण कर रही है जो कि दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज होगा।
                                                   
Q. 18 : हाल ही में मंडुआडीह रेलवे स्टेशन अब किस नाम से जाना जाता हैं?

Answer  =  बनारस के नाम से

Q. 19 :  अभी हाल ही में G20 की मेजबानी किसने की है?

Answer  =  सउदी अरब ने

Q. 20 : अभी हाल ही में ट्रांसजेंडर व्यक्ति के लिए कौन प्रमुख हैं

Answer  =  अधिकारिता मंत्री व सामाजिक न्याय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad