CTET GK In Hindi Preparation 2020
100 CTET Important Question with Answer in Hindi (CTET) |
प्रश्न-1- संघवाद से
तात्पर्य क्या हैं?
A-
देश में एक से ज्यादा स्तर की सरकार का होना
B- देश को चलाने के लिए
राज्यों का संघ होना
C- केवल केन्द्रीय सरकार को
कानून बनाने का अधिकार हैं
D- न्यायपालिका देश मे
सर्वोच्च शक्ति हैं
प्रश्न-2- एक राज्य में यदि एक राजनेता यह तय करता है कि उसके राज्य में दूसरे
राज्य के कामगारों को कार्य करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, तो इससे कौन से मौलिक
अधिकार का उल्लंघन होगा?
A- समानता का अधिकार
B- शोषण के विरुद्ध अधिकार
C- संवैधानिक उपचारों का
अधिकार
D-
स्वतन्त्रता का अधिकार
प्रश्न-3- राज्यसभा में
अधिकतम___हो सकते हैं?
A- 225 सदस्य
B- 245 सदस्य
C-
235 सदस्य
D- 260 सदस्य
प्रश्न-4- हमारी व्यवस्था मे संसद को बहुत अधिक अधिकार प्राप्त है क्योंकि?
A- इसे कानून बनाने की शक्ति
प्राप्त हैं
B-
यह जनता का प्रतिनिधित्व करती हैं
C- संसद में सभी शक्तियाँ
निहित प्रदान हैं
D- इसे न्यायपालिका को
नजरअंदाज करने की शक्ति प्राप्त हैं
प्रश्न-5- भारतीय जनतंत्र में कार्यकारी का कार्य______हैं?
A- अधिनियम बनाना
B- प्रधानमंत्री को चुनना
C- राष्ट्रपति को चुनना
D-
संसद द्वारा बनाए गए अधिनियमों को लागू करना
प्रश्न-6- मध्याह्न अल्पाहार कार्यक्रम के बहुत से सकारात्मक प्रभाव है।
निम्नलिखित में से कौन सा इनमें से एक नहीं हैं?
A-
निर्धन बच्चे परीक्षाओँ में अधिक अंक प्राप्त
कर रहे हैं
B- अब निर्धन विधार्थीं अपनी
पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं क्योंकि वे खाली पेट नहीं हैं
C- जाति पूर्वाग्रह जातिगत
पक्षपात में कमी आई हैं
D- विघालयों में गरीब बच्चों
के नामांकन में वृद्धि हुई हैं
प्रश्न-7- सामाजिक विज्ञान की कक्षा मे उपयोग होने वाली विधि जिसमें
शिक्षार्थियों को एक दूसरे के प्रति लगाव का मूल्यांकन करने के लिए कहते हैं_____कहा जाता है?
A- स्व-आकलन
B- केस अध्ययन
C- मनोमितीय तकनीक
D-
समाजमितीय तकनीक
प्रश्न-8- निम्नलिखित मे से कौन सा सृजनात्मक चिन्तन का अनिवार्य गुण हैं?
A- अभिसारी
B- निगमन
C- मनन
D-
उत्पादक
प्रश्न-9- एक चुनाव के दौरान उसके विभिन्न मुद्दों की भूमिका को समझने के लिए
आप विघार्थियों को निम्नलिखित में से सबसे ज्यादा क्या पूछना पसंद करेंगे?
A- न्यूजपेपर के सम्पादनों में
दिए गिए विभिन्न पार्टियों द्वारा एक दूसरे के प्रति तर्कों का विश्लेषण करना
B- राजनीतिक पार्टियों की
लोकप्रियता जानने के लिए अपने स्थानिक तौर पर सर्वे करना
C-
प्रत्येक पार्टी की प्राथमिकताएँ औऱ उसकी
सर्वाधिक समर्थनकारी नीतियों के प्रकारों का विश्लेषण करना
D- विभिन्न पार्टियों के लिए
राष्ट्रीय न्यूज चैनलों द्वारा समर्पित समय की तुलना और विश्लेषण करना
प्रश्न-10- निम्नलिखित में से कौन सा आप अपनी कक्षा में समवयस्क अधिगम के लिए
अनुशंसित करेंगे?
A- कम्प्यूटर सहयोगी अधिगम
B- केवल रोगमर्रा की
गतिविधियों में भागीदारिता
C-
नाटक
D- शोध प्रयोगशालाओं में भ्रमण
प्रश्न-11- सामाजिक विज्ञान के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही हैं?
A- समाज के विविध सरोकारों से
सामाजिक विज्ञान का कोई संबंध नहीं है
B-
सामाजिक विज्ञान एक विश्लेषणात्मक और
सृजनात्मक मानस की नींव रखता हैं
C- सामाजिक विज्ञान एक
विषयनिष्ठ अनुशासन हैं
D- ये सभी
प्रश्न-12- सामाजिक विज्ञान में परीक्षा सुधार पर हाल ही का
एन सी एफ आधार पत्र___ पर बल देता हैं?
E-
सतत् आकलन
F-
खुली पुस्तक परीक्षा
G- परीक्षा निष्पादन
H- परीक्षा के समय बैठने की
लचीली व्यवस्था
प्रश्न-13- छोटे बच्चों की शिक्षा को समझने के लिए एक ग्रामीण समुदाय के जीवन
इतिहास का अध्ययन करना किस प्रकार के आँकड़े का उदाहरण हैं?
E- गौण (द्वितीयक) आँकड़े
F- वर्णनात्मक आँकड़े
G- वर्णनात्मक आँकड़े
H-
प्राथमिक आँकड़े
प्रश्न-14- अवलोकनीय तथ्यों से निष्कर्ष निकालने की प्रक्रिया _______ कही जाती हैं?
E- विश्लेषण
F- प्रतिपादन
G-
निगमन
H- मस्तिष्क आलोड़न
प्रश्न-15- एक दशक में एक क्षेत्र विशेष में विशेष में वर्षा मे आने वाले
बदलावों को प्रदर्शित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण सामग्री
उपयुक्त हैं?
E- प्रवाह संचित्र
F-
दण्ड आरेख
G- आवृत्ति बहुभुज
H- वेन आरेख
प्रश्न-16- समयवयस्कों के ज्ञान और पाण्डित्य के महत्व को समझने को किस
परिप्रेक्ष्य मे महत्व दिया गया हैं?
E- संज्ञानात्मक
F- व्यवहारवादी
G- संवेगात्मक
H-
रचनावादी
प्रश्न-17- सामाजिक विज्ञान में निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण पद्धति सबसे
अधिक प्रभावी है जिसे शिक्षकों को इस्तेमाल करना चाहिए?
E-
शिक्षार्थियों
को आलोचनात्मक और विचारोत्तेजक गतिविधियों में शामिल करना
F- उदार भाव मे ग्रेड देना
G- गृहकार्य देना
H- बार बार परीक्षा देने से यह
सुनिश्चित करना कि शिक्षार्थी विषय वस्तु को सीख गए हैं
प्रश्न-18- भारतीय बहुलतावादी समाज है सामाजिक विज्ञान की पाठय
पुस्तकों को?
E- बहुसंख्यक की राय को
प्रदर्शित करना चाहिए
F- सरकार के विचारों को
प्रदर्शित करना चाहिए
G- विवादास्पद मुद्दों से बचना
चाहिए
H-
सभी धर्मों और सामाजिक समूहों को शामिल करना
और उनका प्रतिनिधित्व करना चाहिए
प्रश्न-19- समता के बारे में पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से सर्वाधिक
उपयुक्त पद्धति कौन सी हैं?
E- व्याख्यान देना
F- परियोजना देना
G- समता को बढ़ावा देने के लिए
संवैधानिक प्रावधानों को उभारना
H-
गरीबी और पूँजीवाद के विचारों से संबंधित
क्षेत्र कार्य देना
प्रश्न-20- निम्नलिखित में से कौन सा नियमों विनियमो और मूल्यों के सामाजिक
अधिगम को बढ़ावा देगा?
E- परियोजना कार्य
F- किताब पढ़ना
G-
समूह चर्चा
H- निबंध लिखना
प्रश्न-21- शिक्षार्थी के व्यवहार के निम्नलिखित में से किस वर्णन को सामाजिक
विज्ञान की कक्षा में अधिवृत्तियों और मूल्यों के आकलन में इस्तेमाल किया जा सकता
हैं?
E- शिक्षकों के सभी विचारों को
स्वीकार करना
F-
प्रश्न पूछने के लिए स्वतन्त्र अनुभूत करना
G- अकेले कार्य करने के लिए
जोर देना
H- शैक्षार्थियों की त्रुटियों
में तुरंत सुधार करना
प्रश्न-22- शिक्षक शिक्षा के दौरान,
सूक्ष्म शिक्षण निम्नलिखित मे से किसकी ओर संकेत करता हैं?
I-
ऐसी छोटी कक्षा को पढ़ाना जिसमें सहपाठी
शिक्षार्थियों की भूमिका निर्वाह कर रहे हों
J-
छोटे समूहों मे शिक्षार्थियों को पढ़ाना
K- शिक्षक प्रशिक्षक का बारीकी
से अवलोकन करने के द्वारा शिक्षण
L-
एक समय में कम विषय वस्त को पढ़ाना
प्रश्न-23- सामाजिक विज्ञान की कक्षा में अवधारणाओं को स्पष्ट करते समय जब एक
शिक्षक वैयक्तिक अनुभवों का प्रयोग करता है, तो वह?
I-
पाठ को भागीदार दिलचस्प बनाने वाला बनता हैं
J-
शिक्षार्थियों के द्वारा इस्तेमाल हेतु उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक
उपकरण
K- स्थानों की संख्या जिनका
शिक्षार्थी ने भ्रमण किया हैं
L-
परिवार की शैक्षिक पृष्ठभूमि
प्रश्न-24- निम्नलिखित में सें कौन सा सामाजिक विज्ञान की कक्षा में प्रगतिशील
कक्षा का आयाम हैं ?
I-
शिक्षार्थियों को अलग करना
J-
प्रकार्यात्मक बुद्धि
K-
बहुलता और विविधता के लिए सम्मान
L- परीक्षा में अंक लाने पर बल
देना