CSC HDFC BANK CSP SERVICE सबका हो गया शुरू देखो
कैसे काम करना है,CSC Hdfc bank registration,CSC bank Mitra,Hdfc bc
login, Hdfc bank CSP online Appy करें,
hdfc bank CSP online apply |
CSC HDFC BANK CSP ONLINE APPY करने की सर्विस शुरू कर दी गई हैं। यदि CSP HDFC -CSC के द्वारा लेना चाहते है तो यह आपके पास सुनेहरा मौका आया है आप HDFC BC LOGIN करके आपना काम कर सकते है। CSC के माध्यम से आप HDFC BANK का काम शुरू कर सकते है पैसे कमाने का यह अच्छा मौका अपने हाथ से ना
जाने दे। CSC में यह HDFC LOGIN करने की सुविधा अब प्रारम्भ हो गयी है।
CSC Banking सर्विस
CSC ( Common service center ) से आप सभी HDFC BANK की सर्विस की सुविधा प्राप्त कर सकते है। इसकी सर्विस से अनेकों
सारी सुविधा Customer
ग्राहकों को मिलेगी।
* एचडीएफसी की website पर जाएं- www.hdfc.com ...
* hdfc की वेबसाइट पर saving account लिखा हुआ होगा वहाँ जाकर apply कर
दे...
*फिर new customer options पर जाए.
कुछ समय पूूर्व ही common service center-csc और spv और hdfc bank के मध्य एक समझौता हुआ है जिसके माध्यम से हम csc की सहायता से hdfc csp और hdfc bank bc को csc vle में प्राप्त कर सकेगें।
यह सर्विस कों common service के मंत्रालय में प्रारम्भ भी कर दिया गया है। और
इसके माध्यम से हम बहुत सारे कार्य भी कर पाएगें। कुछ ही समय पहले अभी hdfc bank में एक लिंक जारी करवाया गया है। जिसमेें आपको hdfc Login करने की सुविधा दि जा रही है जिसमें आप अपना सारा
काम कर पाएंगे।
HDFC BANK MITRA CSC REGISTRATION/ HDFC BANK CSP
ACTIVATION FROM CSC / HOW DO I OPEN A CSC ACCOUNT / CSC BANKING SERVICE
START
HDFC BANK के माध्यम से हम सभी CSC की Common
service की सुविधा का लाभ उठा सकतें है। यह सुविधा customers
(ग्राहक) को दी जा रही है। ---
⇒ HDFC की WEBSITE पर अपना नया ACCOUNT को खोलना अब हुआ काफी आसान-/HOW DO I OPEN A HDFC BANK ACCOUNT
Village level entrepreneur( vle )-CSC- यह सर्विस के माध्यम से आप ग्राहको का HDCF BANK में ACCOUNT खोल सकते है। यह खाता बचत खाता-SAVING ACCOUNT या फिर चालू खाते -CURRENT ACCOUNT के रूप में भी खोल सकते हैं।
⇒HDFC Bank में आपको मिलेगी लोन सर्विस-( HDFC LOAN SERVICES )-
HDFC बैंक में आप LOAN लोन के लिए भी APPLY
कर सकते है यहाँ आपको लोन की अच्छी सुविधा प्रदान
की जा रही है आपको यहाँ भिन्न-भिन्न प्रकार के लोन आपको मिल सकेंगे । जो की कुछ इस
प्रकार से नीचे लिखे गये है।-
* Business loan ( HDFC व्यापार लोन )
* Home loan
* Personal loan ( HDFC पर्सनल लोन )
* car laon ( HDFC साधन लोग )
HDFC BANK में आप
और भी प्रकार के लोन ले सकते है Village
level entrepreneur-csc VLE के
सुविधा से आपको ( HDFC
BANK CSP ) दी जाने लगी है।
⇒ जाने LOGIN किस प्रकार से होगा- HDFC BANK CSC LOGIN
CSC,CSC HDFC में LOGIN कैसे करे- इसके आपको HDFC की वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ जाकर आपको SIGN IN TO YOUR ACCOUNT पर LOGIN करना होगा।
जब
आप hdfc की वेबसाइट पर जाएगे तो वहाँ आपको login करना
होगा आपको वहाँ login करने का ऑपसन मिल जाएगा जैसे ही आप csc hdfc bank में Login करोगें तो आपको तुरंत opt आएगा। आपको अपना वही फोन
नंम्बर देना होगा जो आपने अपने CSP
के Registration के समय दिया था। नंम्बर डालने के बाद आपको opt आएगा।
आपको वह OPT HDFC
AGENT ID पर लिख देना है।
जब
आप LOGIN कर लोगे तो आपको Successfully
hdfc login लिख कर आएगा। फिर
आपको वहाँ पर बहुत सारी सुविधाए वहाँ दिखने लगेगी जिसका आप उपयोग कर सकेंगे।
जिसमें
से एक सर्विस आपको CSC के अन्दर मिलेगी जैसे-
* HDFC आधार कार्ड बैंकिग सर्विस
इस
सर्विस के अंदर आपको अलग अलग प्रकार की श्रेणियों मेें कार्य को करने की सुविधा दि
जा रही है। जिसका आप लाभ उठा कर अच्छी कमाई कर सकते है।
1- इसमें आपको hdfc bank mini statement की सुविधा मिलेगी ।
2- इसमें आपको HDFC
bank deposit की भी
सुविधा प्राप्त होगी।
3- इसमें आपको HDFC BANK withdrawal का भी ऑपशन मिल जाएगा।
4- इसमें आपको अपने fund ka transfer करने की सुविधा मिलेगी।
5- इसमें आपको अपने HDFC balance की inquiry करने की सुविधा भी मिल पाएगी।
* HDFC TRANSACTION MANAGEMENT -
इस सुविधा से आप अपने सारे transaction ट्रांजैक्शन को आसानी से देख सकेगें आप कोई भी ट्रांस्फर होने पर आपको उसकी
तुरंत जानकारी मिल जाएगी जेससे आप अच्छे से आप निगरानी रख सकेगे।
यह सारी जानकारी आपको यहाँ इसी वेबसाइट पर मिल जाएगी
-सीएससी एचडीएफसी बैंक में खाता कैसे खोलेे-
-HDFC bank CSP registration कैसे करे-
-HDFC बैंक में मित्रा कैसे बने-
-HDFC BANK CSP REGISTRATION-
CSC Hdfc bank CSP, CSC Hdfc Bank Mitra
registration, Hdfc loan CSC login, Hdfc bank CSP online apply, CSC bank
Mitra, Hdfc Aadhaar banking services
NOTE- उम्मीद है आपको यहाँ पर HDFC BANK CSC सर्विस के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी यदि किसी भी तरह की
जानकारी यहाँ नही आपको मिल सकी तो आप हमें ईमेल या फिर यहाँ नीचे पोस्ट के कमेंट
कर के पुछ सकते है। हमारी इस वेबसाइट तो FOLLOW करना ना भूले अगर आपको यह पोस्ट से थोड़ी भी
जानकारी मिली हो तो इसे Like and share जरूर करें ।