Top 10 Current Affairs in Hindi | 11 january 2021 करंट अफेयर्स प्रश्नावली
Top 10 Current Affairs in Hindi 11 january 2021 करंट अफेयर्स प्रश्नावली |
Q. 1 : अभी हाल ही में एक विमान क्रैश हुआ जो की बोईंग (737-800) था जिसके अंदर सवार सारे यात्री मर गए यह विमान किस देश क्रैस हुआ हैं?
Answer = ईरान में यह दुर्घटना हुई हैं, ईरान की राजधानी तेहरान हैं। ईरान के इमाम खोमेनी एयरपोर्ट से यह विमान बोईंग (737-800) ने अपनी उड़ान भरी थी और कुछ मिनटों में इस विमान का क्रैस हो गया इसमें 167 यात्री थे और 9 क्रू के सदस्य भी थे, यह दुर्घटना 8 जनवरी 2020 को हुई थी।
Q. 2 : अभी हाल ही में झारखंड में राज्य विधानसभा के पद के लिए किसे अध्यक्ष बनाया गया है
Answer = रवींद्रनाथ महतो
Q. 3 : अभी हाल ही में गोरखपुर में चिड़ियाघर बनाने की घोषणा की गई है जो की अशफाकुल्लाहखान के नाम से बनाया जाएगा इसे उत्तरप्रदेश की सरकार ने कितने करोड़ रूपये में बनाने की घोषणा की हैं?
Answer = 234 करोड़ रूपये, काकोरी कांड में अशफाकुल्लाह खान की मौत हो गई थी इस घटना में रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाकुल्लाह खान दोनो के काकोरी कांड लूट में फसाया गया और मौत की सजा सुना दी गई। इस घटना में 9 अगस्त 1925 के दिन काकोरी में ट्रेन के अंदर डकैती हुई थी जिसके कारण इस घटना को हम (कारोरी कांड) के नाम से जानते हैं। इसी कारण सरकार ने गोरखपुर में 121 एकड़ की जमीन पर इस चिड़ियाघर को बनाने की योजना बनाई है, और इस चिडि़याघर का नाम भी अशफाकुल्लाह के नाम पर ही रखा जाएगा।
Q. 4 : अभी हाल ही में पुणे में एशिया प्रशांत का पाचवा सम्मेलन का आयोजन होने वाला है यह सम्मेलन किस अनुसंधान का हैं?
Answer = ड्रोसोफिला, आपको जान के खुशी होगी की प्रथम बार हमारा भारत इस विशाल सम्मेलन में मेजबानी करता हुआ नजर आएगा।
Q. 5 : अभी हाल ही में अमेरिका के सभी सेना को आतंकवादी घोषित करने वाला कौन सा देश है जिसने कह डाला की अमेरिका की सारी सेना आतंकवाद है?
Answer = ईरान
Q. 6 : अभी हाल ही में कछुआ पुनर्वास के केंद्र की स्थापना किस शहर में करने की घोषणा हुई है?
Answer = भागलपुर (बिहार)
Q. 7 : अभी हाल ही में भारत ने बांग्लादेश जो की हमारा पड़ोशी देश कहलाता है इसे किस विषय पर प्रतिबंध लगाया गया हैं?
Answer = सिंगल यूज प्लास्टिक के ऊपर भारत ने बांग्लादेश पर प्रतिबंध लगाया है।
Q. 8 : अभी हाल ही में कुद्स फोर्स के लिए ईरान ने किसे नियुक्त किया.?
Answer = इस्माइल कानी
Q. 9 : 22 जनवरी 2020 के दिन निर्भया केस में डेथ वारंट आपोरियो के लिए जारी हुआ यह कितने आपोपियो के लिए जारी किया गया था?
Answer = चार
Q. 10 : कर्मयोद्धा ग्रन्थ पुस्तक आ उद्घाटन अमित शाह ने किया यह किसके ऊपर आधारित हैं?
Answer = नरेन्द्र मोदी