Type Here to Get Search Results !

Railway GK For Group D Part-15

Railway GK For Group D Part-15

Railway GK For Group D Part-15

Railway GK For Group D Part-15 (Gk in Hindi)


प्रश्न-1-
सिकन्दर ने भारत पर अपने आक्रमण काल में किसके साथ युद्ध किया था?
उत्तर- पोरस के साथ

प्रश्न-2-अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित हैं?
उत्तर- सिकन्दरा में

प्रश्न-3-ब्रह्रा-समाज की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर- राजा राममोहन द्वारा

प्रश्न-4-चतुर्थ मैसूर युद्ध में अंग्रेजों ने किसे पराजित किया था?
उत्तर- टीपू सुल्तान को

प्रश्न-5-राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में कितने एंग्लो इण्डियन नाम निर्दिष्ट किए जा सकते है?
उत्तर- 2

प्रश्न-6-राज्यसभा के सदस्यों की पदावधि क्या हैं?
उत्तर- छः साल

प्रश्न-मन्त्रिमण्डल सचिवालय पर नियन्त्रण कौन करता हैं?
उत्तर- प्रधानमंत्री

प्रश्न-भारत के संविधान के अनुसार संघ की कार्यकारी शक्तियाँ किसमें निहित होती है?
उत्तर- राष्ट्रपति में

प्रश्न-9-कपास का सबसे बड़ा उत्पादक भौगोलिक प्रदेश कौन सा है?
उत्तर- दक्कन क्षेत्र

प्रश्न-10-संयुक्त राष्ट्र संघ के गैर स्थायी सदस्यों की कुल संख्या कितनी हैं?
उत्तर- 10

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad