Type Here to Get Search Results !

19 May 2020- Current Affairs in Hindi

Q. 01 : केन्द्र सरकार के आदेशों के अनुसार 1 अप्रैल 2020 के बाद भारत में कवेल क्या बिकेंगे?
Answer  =  BS-VI  केव वाहन बिकेंगे           

Q. 02 : अगस्त 2018 मे इंडिया पोस्ट पेमेन्टस बैंक कितनी शाखाओं तथा एक्सेस पॉइंट्स के द्वारा कार्यरत हुआ था?
Answer  =  650 शाखाओं तथा 3,250 एक्सेस पॉइंट्स

Q. 03 : लोकसभा ने किस मत के द्वारा होम्योपैथी परिषद् संशोधन बिल, 2018 पारित किया था?
Answer  =  ध्वनि मत के द्वारा

Q. 04 : केन्द्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने किस मिशन का ब्लू प्रिन्ट जारी किया था?
Answer  =  डीप ओशन मिशन

Q. 05 : V-46-6 मेड इन इण्डिया टैंक इंजन किसे सौंपे गये थे?
Answer  =  भारतीय सेना को

Q. 06 : विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा एशियाई देशों के लिए फ्लैश फ्लड चेतावनी प्रणाली विकसित करने का कार्य किस देश को सौपा गया था
Answer  =  भारत को

Q. 07 : भारतीय सेना और रॉयल थाई सेना के बीच कौन सा संयुक्त सैन्य अभ्यास थाईलैण्ड के चाचोंगसाओं प्रान्त में शुरू किया गया था?
Answer  =  मैत्री 2018  

Q. 08 : नई दिल्ली स्थित प्रवासी भरतीय केन्द्र में वस्तुओं की रीसाइक्लिंग के माध्यम से सतत् विकास नीति निर्धारण पर आधारित नीति आयोग के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया था?
Answer  =   नितिन गडकरी ने

Q. 09 : केन्द्रीय मेंत्री सुरेश प्रभु ने चौथे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय जूता मेला 2018 आई.आई.एफ.एफ का उद्घाटन कहाँ पर किया था?

Answer  =  नई दिल्ली में

Q. 10 : किसने अपने मोबाइल एप डी.एन.डी 2.0 आर माई कॉल को यू.एम.ए.एन.जी यूनिफाइड एप्लिकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेस एप के साथ एकीकृत किया हैं?
Answer  =  भारतीय दूरसंचार नियामत प्राधिकरण टी.आर.ए.आई

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad