Type Here to Get Search Results !

17 May 2020- Current Affairs in Hindi


17 May 2020- Current Affairs in Hindi


17 May 2020- Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs


Q. 01 : 
हाल ही में डिजिटल नॉर्थ ईस्ट विजन 2022 के तहत पूर्वात्तर क्षेत्र में पहला इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण समूह किस शहर में शुरू किया गया हैं?
Answer  =  पंजाब

Q. 02 : तीन दक्षिणी राज्यों में विप्रों ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए संतूर महिला छात्रवृत्ति की शुरूआत की हैं ?
Answer  =  गुवाहाटी

Q. 03 : केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय सेना द्वारा कौन सा बचाव अभियान शुरू किया गया?
Answer  =  ऑपरेशन सहयोग

Q. 04 : प्रसार भारती ने 2018 स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को ऑनलाइन प्रसारित करने के लिए किस तकनीकी कम्पनी से सहयोग लिया था?
Answer  =  गूगल

Q. 05 : भारत में कौन सी भाषा विकिपीडिया संस्करण को अपनी मूल लिपी में प्राप्त करने वाली पहली जनजातीय भाषा बन गई हैं?
Answer  =  संथाली

Q. 06 : किस राज्य ने अपने निवासियों में जागरूकता पैदा करने के लिए सितम्बर को पोषण माह के रूप में मनाया हैं
Answer  =  राजस्थान ने

Q. 07 : भारत के फिल्म डिवीजन ऑफ इंडिया एफडीआई द्वारा स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता सेनानियों विषय पर विशेष फिल्म त्यौहार का आयोजन किस शङर में किया गया?
Answer  =  मुंबई

Q. 08 : राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का पूरा मसौदा आधिकारिक तौर पर किस राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित किया गया हैं?
Answer  =  असम

Q. 09 : किस शहर में स्वच्छ आइकॉनिक स्थानों पर चौथी राष्ट्रीय समीक्षा और परामर्श शुरू किया गया था?
Answer  =  हैदराबाद

Q. 10 : किस शहर में 58वें राष्ट्रीय अन्तर राज्यीय वरिष्ठ एथलेटिक्स चैम्पियनशिप आयोजित की गयी थी?
Answer  =  गुवाहाटी, असम  


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad